डीएनए हिंदी: कौशांबी से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. यहां बीते शनिवार कैमा गांव निवासी बलराम की शादी श्रीलंका में रहने वाली मधुशा से हुई. अपनी शादी के लिए मधुशा बीस दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर कौशांबी आईं. इसके बाद शनिवार की रात हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक दोनों ने सात फेरे लिए. आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी.
जानकारी के अनुसार, मधुशा और बलराम की मुलाकात साउथ अफ्रीका के जॉर्डन में हुई थी. पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा निवासी बलराम के पिता लल्लू राम की मौत हो चुकी है. बलराम ने कंप्यूटर की ट्रेनिंग ली थी इसके बाद सऊदी में ऑपरेटर का वीजा मिलने पर वह चार साल पहले सऊदी चले गए थे. यहां से वे साउथ अफ्रीका नौकरी करने के लिए पहुंचे थे. वहीं मधुशा वहां कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए आईं थी.
ये भी पढ़ें- Adidas ने ब्रा के विज्ञापन में 24 महिलाओं के नंगे स्तन दिखाए, कहा-'ये Nudity नहीं'
समय के साथ दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि कोर्स पूरा होने के बाद मधुशा श्रीलंका वापस चली गईं थी. इसके बाद जैसे ही बलराम को यह खबर मिली, वह कंपनी की मदद से श्रीलंका पहुंच गया. करीब छह माह बाद दोनों मिले. सबकुछ ठीक चल रहा था और बलराम दोबारा साऊथ अफ्रीका आ गया.
इस बीच श्रीलंका में अचानक आर्थिक संकट आ गया है. मधुशा ने इस बात की जानकारी बलराम को दी तो वह दोबारा हवाई जहाज के रास्ते श्रीलंका पहुंचा. यहां दोनों ने बाकायदा कोर्ट मैरिज की. इसके बाद बलराम वापस भारत आए और उन्होंने मधुशा के लिए 20 दिन का टूरिस्ट वीजा बनवाया. आठ मई को मधुशा भारत आईं और फिर शादी की तैयारियां शुरू की गईं. बीते शनिवार को दोनों ने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- White Color के ही क्यों होते हैं Airplane? खास है वजह
इधर, मामले को लेकर एलआईयू इंस्पेक्टर पीएन कुशवाहा का कहना है कि युवती के पास टूरिस्ट वीजा है इसलिए जानकारी नहीं है. युवती ने अगर शादी की है तो इसकी विधिवत जांच की जाएगी. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई कराई जाएगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
South Africa में प्यार श्रीलंका में शादी, 20 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई मधुशा और कौशांबी के बलराम संग लिए सात फेरे