डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर पाने का क्रेज कुछ लोगों के सिर पर चढ़कर इस कदर बोलता है कि वे कुछ भी ऊट-पटांग हरकतें कर जाते हैं. यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने भी कुछ ऐसा ही किया है. उनके नाना की मौत हुई थी. उन्होंने अंतिम संस्कार का वीडियो ही बनाकर यूट्यूब पर डाल दिया. लोगों ने इंटरनेट पर उनकी क्लास लगा दी.
यूट्यूबर पर उनके लाखों फॉलोअर हैं. उन्होंने कहा कि उनके नाना ने खुशहाल जिंदगी दी है, उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि. 'नानाजी को आखिरी श्रद्धांजली' कैप्शन से शेयर वीडियो YouTube हजारों लोग देख चुके हैं. लोग लक्ष्य चौधरी को ट्रोल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पैसे कमाने के लिए इस खूबसूरत लड़की ने छोड़ी पढ़ाई, अब घर बैठे अडल्ट वेबसाइट से कर रही करोड़ों की कमाई
वीडियो क्लिप यहां देखें-
क्यों वीडियो पर बरपा है हंगामा?
18 मार्च को लक्ष्य ने अपने नाना के अंतिम संस्कार का एक व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें उनके घर पर होने वाले सभी समारोहों के फुटेज भी शामिल थे. अपने नानाजी के बारे में बात करते हुए, लक्ष्य ने कहा कि उन्होंने बिना किसी अफसोस के एक लंबी जिंदगी जी.
इसे भी पढ़ें- भूखे मगरमच्छ ने पिकनिक का मजा किया किरकिरा, कूलर बॉक्स और टिफिन लेकर हुआ फरार
वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया और ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए.
क्या बोल रहे हैं लोग?
कुछ लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें जमकर फटकारा है. लोग कह रहे हैं कि इतने संवेदनशील मामले पर भी कैसे लोग वीडियो बना सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नाना की मौत पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, लोगों ने लगाई यूट्यूबर की क्लास