Viral News in Hindi: ऐप बेस्ड कैब कंपनियों के ड्राइवरों और सामान्य टैक्सी-ऑटो ड्राइवरों के बीच तनातनी की खबरें आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन केरल के कोच्चि शहर में इससे भी आगे बढ़कर खौफनाक वाकया सामने आया है. एक महिला को निजी ऑटो ड्राइवरों के एक समूह ने महज इस बात के लिए उत्पीड़ित किया है कि उसने उनका ऑटो किराये पर ना लेकर Uber Auto बुक कराया था. ऑटो ड्राइवरों की भीड़ ने पहले उबर ऑटो के ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे पीटने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने अंदर बैठी महिला को भी धमकियां देते हुए उस पर उबर ऑटो की राइड कैंसिल करने के लिए दबाव बनाया. महिला का आरोप है कि पलारीवत्तोम (Palarivattom) में हुई इस घटना में उसके राइड कैंसिल करने से इंकार करने पर लोकल ऑटो ड्राइवरों ने उसे धमकियां और गालियां दीं. साथ ही उसके साथ खींचातानी की कोशिश की. यह खौफनाक वाकया सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला के पति ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इतना सारा वाकया पुलिस स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुआ. इसके बावजूद कोई पुलिसकर्मी बीचबचाव के लिए नहीं आया है. इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. 

'मैं सोचता था बंगलुरु में ही होती हैं ऐसी घटनाएं'
पीड़ित महिला के पति ने Reddit पर एक पोस्ट में यह पूरी घटना शेयर की है. इसमें उन्होंने नाखुशी जताते हुए कहा कि वह सोचते थे, ऐसी घटनाएं बंगलुरु जैसे शहरों में ही होती हैं और हमारे अपने शहर में ऐसा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा,'मेरी पत्नी काम से घर लौट रही थी और उन्होंने पलारीवत्तोम चौक के करीब मेरी पत्नी ने अपने घर वापस आने के लिए उबर ऑटो बुक कराया था. ऑटो में बैठकर ड्राइवर को पिन नंबर देने दिया. तभी कई लोगों ने उनका ऑटो घेर लिया. उन्होंने खुद को स्थानीय ऑटो ड्राइवर बताते हुए उबर ऑटो के ड्राइवर से हाथापायी शुरू कर दी.'

'कुछ कदम पर था पुलिस स्टेशन, कोई नहीं आया'
महिला के पति ने आगे कहा,'इन लोकल ऑटो ड्राइवरों ने उबर ऑटो के ड्राइवर से मारपीट करने के साथ ही महिला को भी कैब बुक करने के लिए कोसना शुरू कर दिया. कई ऑटो ड्राइवरों ने महिला के विरोध जताने के बावजूद उसे भी घेर लिया और राइड कैंसिल करने के लिए दबाव बनाने लगे. ऑटो ड्राइवरों ने उसके साथ गाली गलौच भी की. इसके बाद महिला के पति ने आगे लिखा कि यह घटना स्थानीय पुलिस स्टेशन से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ, लेकिन कोई पुलिसकर्मी महिला की मदद करने नहीं आया.'

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
पीड़ित महिला के पति की पोस्ट को लेकर Reddit पर बहस छिड़ गई है. एक शख्श ने लिखा,'इस पूरे मामले की फोटो और वीडियो जुटाकर अथॉरिटीज के साथ शेयर करना चाहिए. यही इकलौता विकल्प है. दूसरे ने इसमें आगे जोड़ते हुए लिखा,'उन्हें कहिए कि अपने साथ पीपर स्प्रे रखना चाहिए. अगली बार जब वे लोग उसे घेरें तो उन्हें आरोपियो के मुंह पर सीधा इसका स्पेर कर देना चाहिए. ऐसा नहीं है कि ये लोग पुलिस में शिकायत करने जा रहे हैं. अगर वे ऐसा करते भी हैं तो क्या वह यह नहीं कह सकती कि यह उत्पीड़न के कारण आत्मरक्षा में किया गया था और उन्हें जाने नहीं दिया गया. उन्होंने उसे परेशान किया और ऐसा नहीं है कि उसने कोई गैरकानूनी काम किया है, तो क्या कानून उसके पक्ष में नहीं होगा?' ऐसे ही बहुत सारे अन्य यूजर ने भी इसे लेकर कमेंट किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kochi shocking incident shared by Woman who allegedly harassed by auto drivers outside police station for booking Uber in Kochi Kerala Read Viral News in Hindi
Short Title
कोच्चि में महिला ने बुक किया Uber Auto, पुलिस स्टेशन के बाहर ही लोकल ऑटो ड्राइवर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Auto
Date updated
Date published
Home Title

कोच्चि में महिला ने बुक किया Uber Auto, पुलिस स्टेशन के बाहर ही लोकल ऑटो ड्राइवरों ने बकी गालियां

Word Count
608
Author Type
Author