डीएनए हिंदी: अगर आपने कभी इंडियन नोटों को गौर से देखा है तो आपका ध्यान उन पर बनी तिरछी लाइनों पर भी जरूर गया होगा. नोट की कीमत के हिसाब से इन लाइनों की संख्‍या घटती-बढ़ती रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन लकीरों को नोटों पर क्‍यों बनाया गया है? अगर नहीं तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, ये लकीरें किसी भी नोट के बारे में बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देती हैं. आइए जानते हैं कि 100, 200, 500 और 2,000 के नोटों पर बनीं इन लाइनों का क्‍या मतलब है.

ये भी पढ़ें- ATM से 100 की जगह निकले 500 के नोट, 5 गुना कैश निकालने को लग गई लंबी लाइन

इस काम आते हैं ब्‍लीड मार्क्‍स
बता दें कि नोटों पर बनीं इन लकीरों को 'ब्‍लीड मार्क्‍स' कहते हैं. यह ब्‍लीड मार्क्‍स विशेष रूप से नेत्रहीन लोगों के लिए बनाए गए हैं. इन्हें छूकर वे इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह कितने रुपये का नोट है. यही वजह है कि 100, 200, 500 और 2,000 के नोटों पर अलग-अलग संख्‍या में लकीरें बनाई गई हैं. 

कैसे पता चलती है नोटों की कीमत?
100 रुपये के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरें बनी होती हैं. वहीं, दो सौ रुपये के नोट पर चार-चार लकीरों के साथ दो-दो जीरो लगे होते हैं. इसके अलावा 500 के नोट में 5 और 2,000 के नोट में दोनों तरफ 7-7 लकीरें बनाई गई हैं. इन लकीरों की मदद से ही नेत्रहीन किसी भी नोट और उसकी कीमत को आसानी से पहचान लेते हैं.
 

ये भी पढ़ें- UP Police Bharti 2022: 40,000 अतिरिक्त कांस्टेबलों की भर्ती करेगी यूपी सरकार, दिसंबर तक नौकरी पक्की

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Knowledge News What is the meaning of the diagonal lines made on the sides of Indian notes
Short Title
Currency Notes के किनारे बनी तिरछी लाइनों का क्या है मतलब, किस काम आती हैं ये?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्या है ब्‍लीड मार्क्‍स?
Date updated
Date published
Home Title

Currency Notes के किनारे बनी तिरछी लाइनों का क्या है मतलब, किस काम आती हैं ये?