डीएनए हिंदी: आपने अक्सर बाइक या चलती गाड़ियों के पीछे कुत्तों को भागते हुए देखा होगा. आप आराम से सड़क पर गाड़ी चला रहे होते हैं और तभी आस-पास मौजूद कुत्ते आपको देखकर जोर-जोर से भोंकते हुए पीछे दौड़ने लगते हैं. ऐसे में कई बार बाइक का बैलेंस बिगड़ने से एक्सीडेंट होने का खतरा भी बढ़ जाता है. हड़बड़ी में ड्राइवर गाड़ी की स्पीड तेज कर देता है और जितनी जल्दी हो सके, वहां से भाग निकलता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कुत्ते जो आमतौर पर इंसानों से फ्रेंडली ही रहते हैं, अचानक ही गाड़ी पर बैठे लोगों को देखकर वे उनके दुश्मन क्यों हो जाते हैं? क्या आप जानते हैं कि बाइक या कार के चलते ही कुत्ते उसके पीछे क्यों भागने लगते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या है वजह?
दरअसल, डॉग एक्सपर्ट्स ने कुत्तों के इस बिहेवियर पर काफी गहन अध्ययन किया है. इस दौरान सामने आया कि असल में उनकी दुश्मनी आपसे नहीं बल्कि आपकी गाड़ी के टायर पर अपनी गंध छोड़ चुके दूसरे कुत्तों से होती है. जी हां, कुत्तों की सूंघने की शक्ति काफी मजबूत होती है. वे अपनी तेज नाक से किसी दूसरे कुत्ते की गंध को तुरंत ही पकड़ लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Shocking! यहां गोरा बच्चा पैदा करना माना जाता है पाप, जन्म के साथ ही मिलती है मौत की सजा
ऐसे में जब कभी आपकी गाड़ी किसी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है तो उस एरिया के कुत्तों को आपके टायर पर अपनी गंध छोड़ चुके दूसरे कुत्ते की स्मेल आ जाती है. इसी स्मेल के कारण कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भोंकते हुए भागने लगते हैं.
सताने लगती है घुसपैठ की चिंता
आपने देखा होगा कि जब भी कोई नया कुत्ता आपके घर के आसपास आने की कोशिश करता है तो वहां पहले से ही रहने वाले दूसरे कुत्ते एक साथ मिलकर उसे खदेड़ देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कुत्तों का भी अपना एरिया होता है. वो अपने इलाके में दूसरे कुत्ते को देखना जरा भी पसंद नहीं करते हैं. वहीं, जब कभी आपके टायर से उन्हें किसी दूसरे कुत्ते की गंध आती है तो उन्हें अपने इलाके में किसी नए कुत्ते के आने का आभास हो जाता है. यही वजह है कि वो दूसरे कुत्ते की स्मेल आते ही आपकी गाड़ी पर अटैक कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- एक ऐसा शहर जहां बैन हैं मोबाइल-टीवी और Internet, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चलती गाड़ी के पीछे क्यों पड़ जाते हैं कुत्ते? Dog Expert ने किया खुलासा