King Cobra Viral Video: भारत में सांप की 350 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खौफ किंग कोबरा (King Cobra) को देखकर लगता है. किंग कोबरा बेहद जहरीला होने के साथ ही विशालकाय भी होता है, जो कई बार आकार में अजगर (Indian Python) के बराबर भी हो जाता है. सामान्य रूप से किंग कोबरा 8 से 12 फुट लंबा होता है, लेकिन देश में सबसे लंबा किंग कोबरा 23 फुट का पाया गया था. अपने जहर से हाथी को भी मारने में सक्षम किंग कोबरा को देखते ही लोग खौफजदा हो जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग खौफजदा ही नहीं हैरान भी हो रहे हैं.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
इंस्टाग्राम पर @_mahesh_salve__ नाम के स्नेक कैचर ने किंग कोबरा का एक वीडियो (Viral Snake Video) शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बेहद विशालकाय आकार का एक किंग कोबरा किसी पेड़ की चोटी से ऊपर की तरफ झांक रहा है. यह किंग कोबरा सामान्य से बड़े आकार का लग रहा है, जो अपने विशाल फन को पूरा फैलाकर पेड़ की चोटी से कम से कम 4 फुट ऊपर तक हवा में बिना किसी सहारे के खड़ा हुआ है और फन को हिला रहा है. वीडियो अपलोड करने वाले ने यह नहीं बताया है कि यह वीडियो कहां पर शूट किया गया है, लेकिन इसमें किंग कोबरा का अंदाज देखकर आप निश्चित ही खौफ खा जाएंगे.
बेहद वायरल हो गया है वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद वायरल हो गया है. 9 अप्रैल को शेयर किए वीडियो को अब तक 1.75 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि उस पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा,'किंग कोबरा अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार कर रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा,'हर हर महादेव.' तीसरे यूजर ने लिखा,'शमी का पेड़ लगता है शिव को चढ़ाने वाला वाला वृक्ष है.' चौथे यूजर ने लिखा,'नेवले के डर से ऊपर चढ़ के बैठा है.' इसी तरह बहुत सारे यूजर ने कमेंट किए हैं.
पहले भी आया था हवा में उठकर सीधे पेड़ पर चढ़ने का वीडियो
किंग कोबरा का इस तरह हवा में ऊंचाई तक खड़े हो जाना बेहद सामान्य बात है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बड़े आकार का किंग कोबरा सीधा हवा में पूंछ के बल पर खड़ा होकर जमीन से पेड़ की ऊंची टहनी पर बिना किसी सहारे के चढ़ते हुए दिख रहा था. उस वीडियो को देखकर भी लोग बेहद खौफजदा दिखाई दिए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पेड़ से ऊपर हवा में फन फैलाकर बैठा किंग कोबरा, लोग बोले- गर्लफ्रेंड ढूंढ रहा क्या, देखें Video