डीएनए हिंदी: दिल्ली को दिल वालों का शहर कहा जाता है अब जरा सोचिए कि यह दिल चोरी हो जाए तो. सोच में पड़ गए न कि आखिर किसी शहर का दिल कैसे चोरी हो सकता है ? लेकिन यह कोई मजाक नहीं बल्कि बिल्कुल सच है. दिल्ली का दिल चोरी हो गया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

यह तस्वीर आपने भी देखी होगी नहीं देखी तो बता दें कि दिल्ली का राजेंद्र प्लेस चौराहा है. यहां I Love Delhi का एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया था लेकिन इसमें अब आई दिल्ली बचा है. इसके दिल को या आंधी या तूफान की वजह से नुकसाल पहुंचा है या किसी ने इसे चुरा लिया है.

मामला अभी तक साफ नहीं है लेकिन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, दिल्ली अब दिल वालों की नहीं रही. वहीं एक यूजर ने लिखा, दिल्ली का दिल टूट गया. लोग दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ट्वीट कर इस पर ध्यान देने को कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

1- Astronaut ने स्पेस में बनाया TikTok वीडियो, लोग बोले - कोई टिकटॉकर नहीं कर पाया यह काम

2- UP: शादी से पहले दूल्हे ने की ऐसी करतूत, थाने पहुंच फूट-फूट कर रोई दुल्हन

Url Title
karol bagh area i love delhi damaged viral photo
Short Title
चोरी हो गया दिल्ली का दिल, क्या है इस VIRAL फोटो का सच ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
VIRAL PHOTO KAROL BAGH
Date updated
Date published
Home Title

चोरी हो गया दिल्ली का दिल, क्या है इस VIRAL फोटो का सच ?