डीएनए हिंदी: बेंगलुरु से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सुनकदकट्टे में शरारती तत्वों ने एक निजी स्कूल की दीवार से लेकर सीढ़ियों तक पर लाल पेंट से 'सॉरी' लिख दिया. यही नहीं, उन्होंने स्कूल के पास की सड़क को भी नहीं छोड़ा, यहां भी लाल रंग से 'सॉरी' लिखा हुआ नजर आ रहा है. सुबह उठकर जब  स्थानीय निवासी और स्कूल के अधिकारियों ने सीढ़ियों, दीवारों और सड़कों पर लाल, मोटे अक्षरों में रंगे शब्द को देखा तो वे हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए पुलिस को घटना की सूचना दी.

स्कूल अधिकारियों को शक है कि यह करतूत कुछ छात्रों की ही है. जबकि पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे  किसी ठुकराए गए प्रेमी का हाथ भी हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया जिसमें बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- नाचते-नाचते ही आ गई मौत, हैरान कर देगा Live Death का यह वीडियो

फुटेज में दो युवकों को डिलीवरी बॉय की आड़ में स्कूल के अंदर आते हुए देखा जा रहा है. युवकों के पास एक बड़ा बैग था जिसका इस्तेमाल आमतौर पर फूड डिलीवरी के लिए किया जाता है. हालांकि युवक इसके अंदर से पेंट निकालते हैं और फिर पूरे इलाके में 'सॉरी' लिखकर वापस चले जाते हैं.

मामले को लेकर पश्चिमी बेंगलुरु के डीसीपी डॉ. संजीव पाटिल का कहना है कि दोनों शख्स की पहचान की जा रही है. डीसीपी डॉ संजीव पाटिल ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार देखे गए. उनकी पहचान करने और उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.' पुलिस के अनुसार, यह घटना कर्नाटक ओपन प्लेसेस (डिफिगरेशन की रोकथाम) अधिनियम के तहत एक अपराध है. युवकों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- MP: ढोकला खाते ही MBBS दुल्हन की मौत, शादी से पहले पसरा मातम 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karnataka Two boys wrote sorry in whole school know why
Short Title
'Sorry' की जांच कर रही पुलिस, स्कूल से लेकर सड़क तक ढूंढे जा रहे सुराग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सॉरी पेटिंग के साथ रंगा स्कूल
Date updated
Date published
Home Title

'Sorry' की जांच कर रही पुलिस, स्कूल से लेकर सड़क तक ढूंढे जा रहे सुराग, हैरान कर देगा पूरा मामला