डीएनए हिंदी: Karnataka Assembly Elections Videos- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस समय देश में लोकप्रियता इस स्तर पर है कि लोग 'भाजपा मतलब मोदी और मोदी मतलब भाजपा' कहते हैं. खुद विपक्षी दल भी मानते हैं कि भाजपा को कई राज्यों में सफलता महज पीएम मोदी पर जनविश्वास के कारण मिली है. इसका सजग उदाहरण कर्नाटक भी बनता दिखाई दे रहा है, जहां आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए मतदान होना है. इसके लिए रोजाना दर्जनों रैलियां सत्ताधारी भाजपा कर रही है, जिनमें पीएम मोदी के नाम पर ही जनता से वोट मांगा जा रहा है. पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने का कारण कर्नाटक भाजपा की तरफ से ट्वीट किए गए एक वीडियो से भी सामने आ गया है, जिसमें एक आदमी पीएम मोदी के बारिश में भीग गए कटआउट को कपड़ा लेकर पोंछ रहा है. इस वीडियो को देखकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी कहना पड़ा है कि भाजपा की 'सोर्स ऑफ स्ट्रेंथ' यही विश्वास है.
क्या है वायरल वीडियो में
वीडियो को भाजपा की कर्नाटक प्रदेश यूनिट ने ट्वीट किया है. यह वीडियो कर्नाटक के देवनहल्ली नाम की जगह का है, जहां भाजपा की रैली से पहले बारिश हुई थी. रैली के लिए जगह-जगह प्रधानमंत्री के कटआउट लगाए गए थे, जो बारिश में भीग गए. ऐसे में एक आदमी हाथ में कपड़ा लेकर पीएम के कटआउट के ऊपर से बारिश का पानी पोंछता दिखाई दे रहा है. यह कपड़ा उस आदमी का सिर को ढककर धूप की तपिश से बचाने वाला गमछा है.
ಪ್ರಧಾನಿ ಶ್ರೀ @narendramodi ಅವರನ್ನು ದೇಶದ ಜನತೆ ತಮ್ಮ ಮನೆಯವರಲ್ಲಿ ಒಬ್ಬನೆಂದು ಭಾವಿಸಿದ್ದಾರೆ.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 21, 2023
ದೇಶದ ರಾಜಕೀಯ ಇತಿಹಾಸದಲ್ಲಿ ಈ ಪರಿಯ ಪ್ರೀತಿ, ಗೌರವಕ್ಕೆ ಪಾತ್ರರಾದ ವ್ಯಕ್ತಿತ್ವ ಮತ್ತೊಂದಿಲ್ಲ.
ಇಂದು ದೇವನಹಳ್ಳಿಯಲ್ಲಿ ಜರುಗಲಿದ್ದ ಪಕ್ಷದ ರೋಡ್ ಶೋಗೂ ಮುನ್ನ, ಮಳೆ ಬಂದಾಗ ಕಂಡ ಅಪೂರ್ವ ದೃಶ್ಯ.#NaMo #BJPYeBharavase pic.twitter.com/S3WlvtlWqr
इस वीडियो के साथ कर्नाटक भाजपा ने कैप्शन में कन्नड़ भाषा में लिखा, देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने परिवार की तरह मानते हैं. देश के राजनीतिक इतिहास में कोई दूसरी शख्सियत नहीं है, जो प्यार और आदर के लायक हो. देवनहल्ली में आज पार्टी के रोड शो से पहले जब बारिश हुई तो एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला.
शाह ने रिट्वीट करते हुए लिखी ऐसी बात
अमित शाह ने कर्नाटक भाजपा के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी में अटूट विश्वास और उनके लिए निस्वार्थ प्रेम वो चीज है जो भाजपा ने कमाई है और यही हमारी ताकत का सोर्स है. कर्नाटक के देवनहल्ली से आए इस खूबसूरत वीडियो पर एक नजर डालिए.
The unwavering trust in PM @narendramodi Ji and the selfless affection for him is what the BJP has earned and it is its source of strength.
— Amit Shah (@AmitShah) April 21, 2023
Have a look at this beautiful video from Devanahalli, Karnataka. https://t.co/1OFAlZ1ibL
शाह खुद भी शुक्रवार को रोड शो के लिए देवनहल्ली पहुंचे हुए थे. राज्य में चुनाव की 29 मार्च को घोषणा होने के बाद शाह का यह पहला चुनावी दौरा है. अपने दो दिन के दौरे में शाह ने कई बैठक की है और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM मोदी के कटआउट पर बारिश पड़ते ही हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देखकर शाह बोले, 'हमारी ताकत का सोर्स'