डीएनए हिंदी: एक्सीडेंट के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. कभी कुछ वीडियो को देख लोग हैरान रह जाते हैं तो वहीं कभी कभी कुछ घटनाएं लोगों को हंसने को मजबूर कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सामने आया है कि एक लड़की ने सड़क में पार्किंग के पास खड़ी बाइक्स के ऊपर कार चढ़ा दी. घटना कानपुर की बताई जा रही है.
इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई लड़की को पापा की परी बता रहा है तो कोई लड़की को हेवी ड्राइवर तक कह रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वायरल वीडियोउत्तर प्रदेश के कानपुर का है. यहां के गुमटी में कार चला रही एक लड़की बाजार में अपनी गाड़ी पार्क कर रही थी लेकिन अचानक लड़की ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी अन्य बाइकों पर चढ़ा दी.
कानपुर में पापा की परी का कमाल
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) May 10, 2023
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/1cGCRNeMrq
इस दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि उस वक्त वहां बाइक्स के आस पास कोई नहीं था वरना वह एक बड़े हादसे की चपेट में आ जाता है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि बाइक्स को हुए नुकसान के बाद लोग कार घेरकर हंगामा करने लगे.
‘चोली के पीछे’ गाने पर लड़की का डांस हुआ वायरल, देखने वाले देखते रह गए
इस घटना की सूचना पुलिस को पहुंची. इस दौरान लोग लगातार हंगामा करते रहे. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हो पाया. दिलचस्प यह भी रहा कि लड़की ने कार से हुए नुकसान को देखने के बजाए वह कार को ही आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kanpur Viral video: लड़की ने कानपुर में चलाई ऐसी कार, वीडियो देखने वालों ने पकड़ लिया सिर