उत्तर प्रदेश के झांसी में अचानक ही पुलिस एक गांव में पहुंच गई. यह देखते ही पास में जुआ खेलते (Playing Gambling) युवकों ने दौड़ लगा दी. पुलिस ने भी युवकों को दबोचना चाहा तो एक शख्स मौके पर ही कुंए में गिर (Felling In Well) गया. इससे मौके पर ही शख्स की मौत हो गई. मृतक की जेब से ताश की गड्डी और रुपये भी बरामद हुए है. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार और ग्रामीण भड़क गये. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाया है. इसी को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिवार को पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
यह पूरा मामला झांसी के थाना टहरौली क्षेत्र स्थिति रोरा गांव का है. यहां बीती रात पुलिस दबिश देने पहुंची थी. पुलिस ने कुछ युवकों को जुआ खेलते देख लिया. जुआरी भी पुलिस को देख भाग खड़े हुए. पुलिस ने भी इनका पीछा किया और 9 लोगों को दबोच लिया. वहीं एक शख्स पुलिस से भागने के दौरान कुंए में जा गिरा. उसकी जेब से ताश की गड्डी (Cards) और कुछ पैसे बरामद हुए हैं. मृतक की पहचान रामू राजपूत के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाल लिया.
Congress: बिखरता INDIA गठबंधन, टूटती जा रही कांग्रेस, क्यों हो रहा ऐसा बुरा हाल?
मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप
मृतक रामू राजपूत के भाई जयप्रकाश का आरोप है कि उसके भाई की मृत्यु पुलिस की लापरवाही से हुई है. पुलिस वालों के दौड़ाने की वजह से ही वह कुंए गिर गया. इसके बाद पुलिस उसे छोड़कर चली गई. इसी के चलते रामू की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन इस पर उनके परिवार ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
परिजनों ने खुद बुलाई फोरेंसिक टीम
मृतक के परिजनों ने पुलिस लापरवाही समेत हत्या करने के आरोप लगाये हैं. उन्होंने मौके पर बुलाई फोरेंसिक टीम से निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच कर पुलिसकर्मियों की गलती पाएं जाने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं एसपी ने बताया कि इस मामले में परिवार ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है. जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
खेल रहा था जुआ, पुलिस को देखते ही भागा और कुंए में गिरकर हो गई शख्स की मौत