डीएनए हिंदी: झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाले आशुतोष पाणिग्रही ने कमाल कर दिया है. 17 साल की उम्र में ऑटिज्म से पीड़ित होने के बाद भी उन्होंने गणित के जोड़ और गुणा का हल तेजी से करने का रिकॉर्ड बनाया है. आशुतोष पाणिग्रही ने 15 मिनट में 208 सवालों को हल किया है. इस उपलब्धि के बाद उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है. उसे इस उपलब्धि के बाद मेडल देकर सम्मानित भी किया गया.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आशुतोष से 101 जोड़ और 107 गुणा के सवाल पूछे गए थे. आशुतोष ने इन सभी को रिकार्ड समय में हल कर दिया. इंडिया बुक रिकॉर्ड के लिए 10 अक्टूबर को जमशेदपुर के करनडीह स्थित इंडियन अबेकस सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह परीक्षण कार्यक्रम इंटरनेशनल प्रोटोकॉल ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा निर्धारित विस्तृत दिशानिर्देशों और मानदंडों के अनुसार आयोजित किया गया था.

इसे भी पढ़ें- कौन है आतंकी संगठन हमास का मुखिया मोहम्मद दाइफ, इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड

पहला बच्चा, जिसने बनाया ये रिकॉर्ड
इस दौरान टाटा पावर, स्पेशल ओलंपिक भारत, यंग इंडिया, टाटानगर रेलवे स्टेशन और जिला प्रशासन की प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. निर्णायक की भूमिका में उपस्थित अरिंदम सेनगुप्ता ने बताया कि आशुतोष ने गणित के जोड़ और गुणा के सवालों का आसानी से पंद्रह मिनट में हल कर दिया. इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में उसका नाम दर्ज किया गया है. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिज़ार्डर से पीड़ित किसी छात्र ने पहली दफा ये रिकॉर्ड बनाया है.

इसे भी पढ़ें- Gaza Tunnels Secret: गाजा की वो सीक्रेट सुरंगें, जिनके पीछे पड़ गया है इजरायल

तीन महीने से कर रहा था प्रैक्टिस
आशुतोष की मां ने बताया कि वो हमेशा रिकार्ड बनाने की बात करता था. गणित के जोड़ और गुणा के सवाल वो आसानी से हल कर लेता है. तीन महीने पहले से वो रिकार्ड बनाने के लिए अभ्यास कर रहा था. इसकी इस सफलता से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आशुतोष केंद्रीय विद्यालय का छात्र रह चुका है और झारखंड बोर्ड से उसने बारहवीं की परीक्षा दी है और इसमें सफल रहा है. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jamshedpur Boy suffering from autism made India Book Record solved 208 mathematics questions in 15 minutes
Short Title
ऑटिज्म पेशेंट था बच्चा, 15 मिनट में सुलझाए मैथ के 208 सवाल, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

ऑटिज्म पेशेंट था बच्चा, 15 मिनट में सुलझाए मैथ के 208 सवाल, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
 

Word Count
378