डीएनए हिंदी: हर किसी को अपने अक्लमंद होने का बड़ा घमंड रहता है. कुछ लोग गाहे-बगाहे अपने ज्ञान की वर्षा करने का मौका नहीं छोड़ते. अगर आपके पल्ले भी कोई ऐसा इंसान पड़ चुका है या आपका कोई दोस्त बिना मतलब की बातें कर आपका टाइम खोटी करता है तो अब बदला लेने का वक्त आ रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान लेकिन दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां बता रहे हैं जिनसे आप उनकी बोलती बंद कर सकते हैं.
सवाल 1: वह कौन-सा जानवर है जो जीभ के बजाय पैरों से स्वाद लेता है?
सवाल 2: क्या आपको पता है पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
सवाल 3: वो कौन-सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं?
सवाल 4: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं लेकिन फिर भी वह पूरी ही रहती है?
सवाल 5: वह कौन सी चीज है जो सिर्फ बढ़ती है, कभी घटती नहीं?
ये भी पढ़ें- Kashmir के मैथ्स टीचर ने बनाई घाटी की पहली सोलर कार, बनना चाहते हैं अगले 'Elon Musk'
जवाब 1: तितली
जवाब 2: राजकीय जनरक्षक
जवाब 3: लौंग
जवाब 4: पूरी
जवाब 5: उम्र
ये भी पढ़ें- रेस में जान लगाकर दौड़ीं 105 साल की दादी, गोल्ड मेडल जीत बनाया रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वो कौन-सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं?