डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया (Indonesia) के केन्जेरन पार्क (Kenjeran Park) में अचानक एक वॉटर स्लाइड (Water Slide Park) टूटने की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. वॉटर स्लाइड बेहद कमजोर था जिसकी वजह से वह टूटकर करीब 30 फीट जमीन के नीचे जा गिरा.
हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग स्लाइड से गिरते नजर आ रहे हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा 7 मई को हुआ है. हादसे का वीडियो अब वायरल हो गया है. वॉटर स्लाइड के टूटने के बाद लोग 30 फीट गहरे पानी में गिर गए. लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं.
Funny Animal Photos: कहीं बन रहा है भैंस का हेयर स्टाइल तो कहीं चिल कर रहे हैं मेंढक, देखें मजेदार तस्वीरें
स्लाइड टूटी, गहरे पानी में जा गिरे लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 लोग स्लाइड के अंदर फंसे हुए थे जो सीधे पानी में जा गिरे. 8 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी होने का बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है. कुछ की हड्डियां टूट गई हैं.
सुराबाया शहर में हुआ यह हादसा बेहद भयावह रहा. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के वक्त स्लाइड में ज्यादा लोग सवार थे और स्लाइड कमजोर थी. ओवरलोडिंग की वजह से स्लाइड टूटी और लोग गहरे पानी में जा गिरे. सुराबाया शहर के मेयर अर्मुजी ने इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर में बने दूसरे एंटरटेनमेंट पार्क में निरीक्षण का आदेश जारी किया है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
शहर के डिप्टी मेयर ने एंटरटेनमेंट पार्क के मालिकों को निर्देश दिया है कि वे पार्क का रख-रखाव करें और सुरक्षा के सभी उपायों को तत्काल अपनाएं. स्टार के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है.
OMG! मूंछों वाली इस राजकुमारी के प्यार में 13 लड़कों ने कर ली थी आत्महत्या, जानें क्यों कहलाती थी सुंदरता की देवी
मेयर ने कहा है कि पार्क धिकारियों को घायलों के पूरी तरह से ठीक होने तक घायलों के मेडिकल खर्चे को वहन करना होगा. उन्होंने पार्क मैनेजमेंट से हादसे को लेकर सफाई मांगी है और जांच के निर्देश दिए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Video: इंडोनेशिया के वॉटर पार्क में टूटी स्लाइड, 30 फीट गहरे पानी में गिरे लोग