डीएनए हिंदी: इंडोनिशाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की जिम में ही मौत हो गई. वह एक बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी गर्दन टूट गई. उन्होंने 210 किलो का वारबेल उठाया लेकिन हाथ से फिसला और गर्दन पर गिर गया. कसरत करते वक्त ही उनके साथ यह हादसा हुआ है. उनकी उम्र महज 33 साल थी.
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट मुताबिक 15 जुलाई को यह दुर्घटना तब हुई जब वह इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में कसरत कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, जस्टिन विक्की जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते नजर आ रहे हैं.
इस वजह से चली गई जान
चैनल न्यूज़ एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्क्वाट में जाने के बाद वह सीधे खड़े नहीं हो सके और बैलेंस बिगड़ गया. जैसे ही उन्होंने वजन पकड़ने की कोशिश की, बारबेल उनकी गर्दन पर गिरी और वह लड़खड़ा गए. जस्टिन का स्पॉट्टर भी बैलेंस खो बैठा.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: जाल में फंस गई थीं 5 शार्क, वीडियो में देखें कैसे मसीहा बन गोताखोर ने बचाया
जस्टिन विक्की की गर्दन पर गिरा 210 KG वजन
जस्टिन विक्की 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे. दुर्घटना की वजह से उनकी गर्दन टूट गई और उनके दिल और फेफड़ों से जुड़ी कई नसें ब्लॉक हो गईं. जस्टिन विक्की को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में हिंदू मैतेयी और ईसाई नगा-कुकी का संघर्ष धार्मिक? समझें पूरी कहानी
मौत के बाद दुनिया ने ऐसे किया रिएक्ट
उनकी मौत के बाद से ही जस्टिन विक्की को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वह पैराडाइज बाली में प्रैक्टिस करते थे. इंस्टाग्राम पर जिम ने उनकी याद में कहा कि वह किसी के लिए प्रेरणा से कम नहीं हैं. वह जिम में लोगों को सपोर्ट करते थे.
द पैराडाइज़ बाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर एक पोस्ट में कहा, 'जस्टिन सिर्फ एक फिटनेस एक्सपर्ट नहीं थे, वह इससे कहीं ज्यादा थे. वह लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं थे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्कआउट के दौरान जिम ट्रेनर की टूटी गर्दन, ऐसे चली गई जान