सोशल मीडिया ने लोगों को जितना दूसरों से जोड़ा है उतना ही इसके जरिए लोग दूसरों की इमेज खराब करने का मौका भी नहीं छोड़ते. कई बार यहां फेक चीजों को इतना प्रचारित किया जाता है कि वह किसी शख्स के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. कुछ ऐसा ही कनाडा के एक स्टूडेंट मेहुल प्रजापति के साथ भी हुआ. 

सोशल मीडिया पर क्या किया गया दावा

सोशल मीडिया पर @Slatzism नाम के यूजर ने दावा किया गया कनाडा की एक बैंकिंग कंपनी में काम करने वाले मेहुल प्रजापति अपना पैसा बचाने के लिए चैरिटी फूड बैंक से खाना खाते हैं. सोशल मीडिया यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह शख्स टीडी (कनाडा) में डाटा साइंटिस्ट के पद पर काम करता है. इसकी सालाना सैलरी करीब  $98,000( करीब 81 लाख रुपये) है. यह सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करके कैसे अपना सीना चौड़ा करके घूम रहा है कि इसने चैरिटी फूड बैंक के खाने को खाकर अपना कितना पैसा बचा लिया.

 

आगे सोशल मीडिया यूजर ने एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करके दावा किया कि जैसे ही कंपनी को अपने इंप्लॉयी की इस हरकत का पता चला, उसे वहां से नौकरी से निकाल दिया गया है. कैप्शन में आगे लिखा गया- 'फूड बैंक के लुटेरे को नौकरी से निकाल दिया है.'


ये भी पढ़ें-   पाकिस्तानी महिला ने जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ किया, दहल जाएंगे आप, Video वायरल 


क्या है पूरी सच्चाई

हालांकि मेहुल प्रजापति से बात करने पर मामला कुछ और ही निकला. प्रजापति ने मनीकंट्रोल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैलाई जा रही नफरत में सच्चाई नहीं है. वह विल्फ्रिड लॉरियर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कोर्स के स्टूडेंट हैं और उनका कॉलेज  LSPIRG और मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी कॉलेज के साथ मिलकर उन स्टूडेंट्स को ग्रोसरी बांट रहा था जो इसे खरीदना अफोर्ड नहीं कर सकते. मनीकंट्रोल के साथ इस पूरी बातचीत को मेहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

 

उन्होंने आगे बताया कि वह सोशल मीडिया पर दावा किए जा रहे बैंक के कभी इंप्लॉयी थे ही नहीं, उन्होंने  सिर्फ 17 हफ्ते यहां इंटर्न के तौर पर काम किया है, जो उनके कॉलेज के लिए जरूरी था. यह इंटर्नशिप भी दिसंबर 2023 में ही पूरी हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें- एक सास ऐसी भी... बहू को सीढ़ी चढ़ने में हुई तकलीफ तो लगवा दी 'क्रेन'


अब सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नफरत से मेहुल के मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है. उनका परिवार भारत में अहमदाबाद में रहता है और चाहकर भी उनकी कोई मदद नहीं कर पा रहा है. आगे से अगर आपको इस तरह की कोई खबरें पढ़ने को मिले तो उसपर आंख मूंदकर भरोसा करने की जगह पहले उसपर ठीक से पड़ताल कर लें क्योंकि ऐसी खबरों को आगे बढ़ाकर हम किसी इंसान के डिप्रेशन और डर का कारण बन सकते हैं.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian student Mehul Prajapti becomes victim of fake news in Canada, know truth about viral food bank video
Short Title
कनाडा में फेक न्यूज का शिकार बना भारतीय छात्र, 'फ्री के खाने' ने कराई थी थू-थू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mehul Prajapati
Caption

Mehul Prajapati

Date updated
Date published
Home Title

कनाडा में फेक न्यूज का शिकार बना भारतीय छात्र, 'फ्री के खाने' ने कराई थी थू-थू

Word Count
542
Author Type
Author