डीएनए हिंदी: कहते हैं इंसान के अंदर अगर कुछ करने जज्बा हो तो वह हर मुकाम को हासिल कर सकता है. ऐसा ही एक कारनामा ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने करके दिखाया है. इस महिला का नाम मैक्सिन मैकार्थी है. मैक्सिन ने 16 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था. उसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद का इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया कि आज वह लग्जरी लाइफ जी रही है.
43 साल मैक्सिन मैकार्थी ब्रिटेन के सैलफोर्ड में रहती है. मैकार्थी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र में उनका स्कूल छूट गया था. पिता उन्हें लेकर स्पेन चले गए थे. कुछ साल बद जब वह वापस ब्रिटेन लौटी तो उन्हेंने म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए ट्राई किया, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- स्कूटी से गुजर रही थी लड़की, तभी सड़क पर फट गई पानी की पाइपलाइन, सामने आया भयानक Video
इसके बाद 2010 में उन्होंने पार्लर में काम किया और फिर बॉक्सिंग शुरू की. लेकिन यहां भी जब कुछ खास कामयाबी नहीं मिली तो मैकार्थी ने सौंदर्य प्रशिक्षण इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने कॉस्मेटिक कॉउचर नाम से कंपनी की शुरुआत की. कुछ साल के बाद ही यह कंपनी ब्रिटेन की नामी ब्यूटी ट्रेनिंग कंपनी बन गई.
आलीशान घर, करोड़ों की मालिक
ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्थित ये सौंदर्य प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी है. जिसमें फेशियल ट्रीटमेंट भी किया जाता है. मैक्सिन मैकार्थी दो बच्चों की मां है और उसके पास 10 करोड़ रुपये की लागत का आलीशान घर है. गैरेज में Lamborghini जैसी बेहद महंगी लग्जरी कारें खड़ी हैं. मैक्सिन हमेशा महिलाओं को सेल्फ डिपेंड बनने की सलाह देती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ा, पार्लर में किया काम, दिलचस्प है इस लड़की की करोड़पति बनने की कहानी