डीएनए हिंदी: सोशल मीड़िया पर इन दिनों एक बच्चे तस्वीर खूब (viral Photo) हो रही है. इस बच्चे से मॉल के अंदर ऐसी गलती हो गई, जिसका हर्जाना पिता को करीब 24 लाख रुपये देकर चुकाना पड़ा. दरअसल, बच्चा अपने माता-पिता के साथ टॉय स्टोर में घूम रहा था, तभी वहां रखी एक टेलेटुबी (Teletubby) की मूर्ति से टकरा गया. बस फिर क्या था, मूर्ति धड़ाम से नीचे गिरी और चकनाचूर हो गई. काफी देर तक बहस के बाद बच्चे के पिता को 30,000 डॉलर (यानि 23,22,204 रुपये) हर्जाना देना पड़ा.
घटना हांगकांग के Mong kok शहर की है. हालांकि, गनीमत ये रही कि बच्चे को कोई चोट नहीं लगी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Teletubby की मूर्ति जमीन पर गिरते ही कैसे चकनाचूर हो गई. इसका प्राइज टेग $52,800 (3,879,190 रुपये) नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने बच्चे पर उस मूर्ति को लात मारने का आरोप लगाया है. वहीं बच्चे के माता-पिता इस घटना से बिल्कुल अनजान थे, उन्हें समझ नहीं आया कि ऐसा क्या हुआ की दुकान में बवाल मच गया. उसके बाद स्टाफ मेंबर्स के साथ माता-पिता की काफी देर तक बहस भी हुई, लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नहीं कि उसके बच्चे से अनजाने में गलती हुई.
घटना का वीडियो आया सामने
हालांकि CCTV वीडियो जो बाद में सामने आया उससे कुछ और साबित हुआ. जिसमें देखा जा सकता है कि दुकान में भीड़ से बचते समय बच्चे का पीठ गलती से उस पुतले से टकरा गई जिससे वो गिर गया. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बच्चा पुतले को पकड़ने की कोशिश करता है, मगर इतना बड़ा पुतला उसके हाथ से फिसल जाता है.
ये भी पढ़ें- Knowledge News: पुराने समय में कबूतर ही क्यों ले जाते थे चिट्ठी, कोई दूसरा पक्षी क्यों नहीं?
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई की क्या वाकई में बच्चे के मां-बाप को हर्जाना देना चाहिए था? एक रेडियो प्रोग्राम में बच्चे के पिता ने बताया की CCTV फुटेज के बाद ही उन्हें असलियत का पता चला कि उसके बेटे ने पुतला जानबूझकर नहीं गिराया था. बच्चे के पिता ने दुकान स्टाफ की निंदा की. क्योंकि उन लोगों ने बच्चे पर जानबूझकर पुतले को गिराने का आरोप लगाया. पिता ने दुकानदार से आग्रह किया कि हर्जाने के पैसा वापस लौटाए जाएं.
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे पहले द्रौपदी ने बनाए थे गोल गप्पे, पांडवों का जीता था दिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मॉल में बच्चे से हुई ऐसी गलती, पिता को भरना पड़ा 24 लाख रुपये का जुर्माना