Himachal Pradesh Viral News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चोरी की ऐसी घटना हुई है, जिसे सुनकर आप अफसोस करने से पहले हंसते हुए दिखाई देंगे. इस अनोखी चोरी में एक घर में घुसे चोर पहले किचन में पहुंच गए. वहां उन्होंने किचन में डिनर के दौरान बने खाने से अपनी पार्टी की और उसके बाद चोरी को अंजाम दिया. चोर अपने साथ जो चीज चोरी करके ले गए, वही इस चोरी को अनूठा बना रहा है और सभी को हैरान कर रहा है. दरअसल चोर नकदी, गहने या कोई अन्य कीमती सामान चोरी करके ले जाने के बजाय किचन में रखी दाल-चीनी, चावल-देसी घी जैसी चीजें चुराकर फरार हए हैं.
परिवार सोता रहा, चोर आलू-गोभी खाते रहे
हमीरपुर जिले के सलौणी गांव के बीचोंबीच अशोक कुमार का घर है. उनके घर पर शनिवार (8 मार्च) को चोरी हुई है. परिवार ने रात में खाने के लिए आलू-गोभी और मूंग की दाल बनाई थी. अशोक कुमार ने बताया कि डिनर में बच गई दाल-सब्जी और रोटियां किचन में रखी थीं, सुबह सारा खाना गायब मिला है. दरअसल रात में जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था, तब चोर घर में घुसे. किचन पर ताला नहीं लगा हुआ था. चोरों ने किचन में जाकर बचा हुआ खाना खा लिया.
क्या-क्या लेकर हो गए फरार
अशोक कुमार के परिवार को घर में चोरों के घुसने की कोई खबर तक नहीं लगी. हालांकि Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, चोर कोई भी कीमती सामान नहीं लेकर गए. चोरों ने केवल किचन में रखा 3 किलो देसी घी, 5 तरह की 7 किलोग्राम दाल, 5 किलोग्राम चीनी, अचार के डिब्बे, कांसे की 4 थालियां और 1 कुकर चुरा लिया और फरार हो गए. चोरों के चुराए गए सामान के बार में जानकर हर कोई हैरान है. हमीरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी की FIR दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश जारी है.
'अब घर में रखा खाने का सामान भी सुरक्षित नहीं'
सलौणी गांव में हुई चोरी की यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग कह रहे हैं कि रुपया-पैसा तो छोड़िए, अब घरों में रखा खाने का सामान भी सुरक्षित नहीं रहा है. हालांकि सलौणी गांव की महिला मंडल की प्रधान पिंकी शर्मा का कहना है कि ये काम नशेड़ियों का लग रहा है. मकान मालिक की तरफ से चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चोर घर के किचन में घुसकर सारा खाना खा गए. (AI Image)
घर में घुसे चोर, किचन में की पार्टी, फिर जो चीज चुराई, वो जानकर रह जाएंगे हैरान