डीएनए हिंदी: Gujarat Viral News- हममें से हर कोई अपनी सुविधा के लिए सरकारी मदद की आस में रहता है. बहुत सारे आदमी ऐसे भी हैं, जिन्होंने सरकारी मदद नहीं मिलने पर खुद कमर कसकर किसी काम को अंजाम दिया और किवदंती बन गए. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये शख्स है गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के कुशल भील, जिनकी तुलना बिहार के 'माउंटेन मैन दशरथ मांझी (Mountain Men Dasrath Manjhi)' से हो रही है. कुशल भील ने सरकार से मदद नहीं मिलने के बावजूद अपने इलाके की पानी की समस्या खत्म करने का बीड़ा उठाया और अकेले दम पर 40 फुट गहरा कुआं खोद डाला. 

वायरल वीडियो में दिख रही कुशल की मेहनत

कुशल भील के अकेले पथरीली जमीन खोदकर कुआं बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक शख्स मिट्टी खोदकर कुआं बनाने की कोशिश कर रहा है. यह शख्स कुशल भील ही हैं, जो अपने घर के ठीक सामने कुआं खोद रहे हैं. कदौली-मोहली गांव निवासी कुशल का कहना है कि वे मानसून तक लगातार ऐसे ही खुदाई करेंगे ताकि बारिश होने पर उनका कुआं ताजे-मीठे पानी से लबालब भर जाए और पानी की समस्या खत्म हो सके. 

छोटा उदयपुर में है पानी की बड़ी समस्या

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के देहाती इलाकों में पानी की समस्या बहुत बड़ी है. यहां जलस्तर बेहद नीचे चला गया है. इसके चलते अधिकतर इलाकों में लोगों को पानी आसानी से नहीं मिल पाता है. हालांकि छोटा उदयपुर शहर एक सुंदर झील के किनारे पर बसा है, लेकिन देहात के कई इलाकों में पानी की उपलब्धता बेहद कम है. 

कौन थे दशरथ मांझी, जिनसे हो रही कुशल भील की तुलना

दशरथ मांझी बिहार के गया जिले के रहने वाले थे. उनके गांव से शहर जाने का रास्ता बेहद लंबा था, जिसके चलते ग्रामीणों को बेहद परेशानी होती थी. गांव और शहर के बीच में महज एक पहाड़ था, जिसमें सड़क बनने पर यह दूरी कुछ किलोमीटर की ही रह जाती. सरकार से बार-बार गुहार लगाने पर भी सड़क नहीं बनी तो मजदूरी करने वाले दशरथ मांझी ने खुद पहाड़ काटना शुरू कर दिया. वह सालों तक अकेले छैनी-हथोड़े से पहाड़ काटते रहे और आखिर में कई किलोमीटर लंबी सड़क बना दी थी. इसी कारण उन्हें 'माउंटेन मैन' भी कहा जाता है. उनके ऊपर बॉलीवुड मूवी भी बनी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat dashrath manjhi viral video kushal Bheel dug 40 feet well without government help in chota udaipur
Short Title
गुजरात के छोटा उदयपुर का 'दशरथ मांझी', सरकार के बिना खुद खोदा 40 फुट का कुआं, दे
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat ka Dashrath Manjhi
Caption

Gujarat ka Dashrath Manjhi

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात का 'दशरथ मांझी', सरकार की मदद के बिना खुद खोदा 40 फुट का कुआं, देखें VIDEO