Noida Viral Video: कहते हैं कि जिंदगी और मौत, दोनों भगवान के हाथ में होती हैं. इसीलिए कहावत है कि 'जाको राखें साइयां, मार सके ना कोए'. यह कहावत शनिवार को दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्धनगर की एलिवेटिड रोड पर सही साबित हो गई. नोएडा एलिवेटिड रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चला रही युवती लगभग हवा में उड़ते हुए सीधे एलिवेटिड रोड से नीचे गिर गई. एलिवेटिड रोड से करीब 40 फुट नीचे गिरते ही युवती की मौत होना तय था, लेकिन युवती नीचे गिरने के बजाय एलिवेटिड रोड के पिलर पर बनी जगह में अटक गई. इससे युवती को जबरदस्त चोट आई है, लेकिन उसकी जान बच गई है. इस घटना को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
सेक्टर-25 के पास हुआ एक्सीडेंट
नोएडा पुलिस (Noida Police) के ADCP मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक, युवती स्कूटी पर नोएडा से गाजियाबाद की तरफ से जा रही थी. इसी दौरान एलिवेटिड रोड पर सेक्टर-25 के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रहा कि युवती पिलर पर अटक गई. सूचना मिलते ही उसे रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चालू कर दिया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh: A scooty-riding girl landed on the pillar of the elevated road near Noida Sector 25 under Sector 20 PS area, after she was hit by an unidentified vehicle. Two men are attempting to rescue her. More details awaited. pic.twitter.com/IsABJQrH1t
— ANI (@ANI) September 21, 2024
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
एक्सीडेंट के बाद युवती के पिलर पर गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और नोएडा फायर ब्रिगेड (Noida Fire Service) की टीम मौके पर पहुंच गईं. पुलिस के जवान पिलर पर उतर गए. युवती जिंदा थी, लेकिन चोट के कारण हिलने-डुलने में असमर्थ थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ऊंची इमारतों में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जान वाली क्रेन को मंगाया और युवती को उसकी मदद से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो हुए वायरल
युवती के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एलिवेटिड रोड और उसके नीचे की सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हर कोई युवती को भाग्यशाली बताकर इस तरह जान बचने पर हैरानी जताता हुआ नजर आ रहा था. इस दौरान युवती को रेस्क्यू किए जाने के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं, जिन्हें देखकर लोग उसकी जान बचने को भगवान का चमत्कार बता रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: The scooty-riding girl who landed on the pillar base of the elevated road near Noida Sector 25, after she was hit by an unidentified vehicle, has now been rescued. The two men who were attempting to rescue her have also been rescued. All three of them have… pic.twitter.com/ZpEOwWSHE9
— ANI (@ANI) September 21, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्कूटी में टक्कर लगते ही नोएडा एलिवेटिड रोड से गिरी लड़की, ऐसे बची जान, देखें Video