डीएनए हिंदी: गणित के मामले में ज्यदातर लोगों का हाथ तंग ही रहता है. कुछ को फार्मुले मुश्किल लगते हैं तो कुछ पहाड़ों के पहाड़ नहीं चढ़ पाते. वहीं एक ऐसी बच्ची है तो 1 से लेकर 80 तक के पहाड़े जानती है और सुनाने को कहा जाए तो फर्राटेदार स्पीड में सुना भी देती है. इस बच्ची का नाम पूजा है और वीडियो में उसे देखकर लग रहा है कि उम्र करीब 6 से 7 साल के बीच होगी.
यह भी पढ़ें: The man who lives with 8 wife: इस शख्स के साथ राजी खुशी रहती हैं आठों पत्नियां
बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह महज 14 सेकेंड में 67 का पहाड़ा लिखती नजर आ रही है. पहले वीडियो बनाने वाला शख्स पूजा को पाड़ा सुनाने को कहता है. इसके बाद वह उसे 67 का पहाड़ा ब्लैकबोर्ड पर लिखने को कहता है. बच्ची भी तुरंत पलटती है और लिखना शुरू कर देती है. वह बच्ची से तेजी से लिखने को कहता है तो बच्ची 14 सेकेंड में पूरा पहाड़ा लिखकर साइड हो जाती है. वह खुद बच्ची का टैलेंट और दिमाग देखकर हैरान रह जाता है.
बच्ची को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है तो वहीं कोई उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है. गिरिजा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, शाबाश बेटी आप को केबीसी में जाने लायक हो. यूं ही आगे बढ़ती रहे. वहीं देवांश नाम के एक यूजर ने लिखा, मैं इतनी जल्दी गिनती बोल भी नहीं सकता जितनी जल्दी इसने पहाड़ा सुना दिया.
यह भी पढ़ें: देसी दारू पीने के बाद नहीं चढ़ी तो Home Minister से कर दी शिकायत
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Computer जैसा दौड़ता है इस बच्ची का दिमाग, याद हैं 80 तक पहाड़े