डीएनए हिंदी: Online Shopping का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग लोगों की जिंदगियां आसान के साथ-साथ रिस्की भी बना रहा है. कई बार ऐसा होता है कि यूजर ऑर्डर कुछ करता है लेकिन उसे रिसीव कुछ और हो जाता है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां एक लड़की ने शादी के लिए Amazon से गाउन ऑर्डर किया था. लेकिन उसके पास पहुंच गई ऐसी चीज कि जिसे देखकर वह भड़क गई और सोशल मीडिया पर उसका फोटो शेयर करते हुए खूब भड़ास निकाली.
इस लड़की का नाम जुजाना है और जो अमेरिका में रहती है. जुजाना ने फेसबुक पर फोटो शेयर कर आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि वह अपनी सगाई के लिए काफी एक्साइटेड थीं. सगाई के लिए उसे अपनी पंसद की ड्रेस नहीं मिल रही थी, इसलिए उन्होंने अमेजन एक गाउन ऑनलाइन ऑर्डर किया था. जुजाना ने बताया कि इस गाउन को उसके मंगेतर ने सिलेक्ट किया था. Amazon पर भी उस गाउन को लेकर 3000 से ज्यादा लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू लिखे थे.
ये भी पढ़ें- 6 साल पहले नंबर किया था ब्लॉक, इंटरव्यू देने गई थी तो बॉस निकला एक्स बॉयफ्रेंड, देखते ही लड़की हुई शॉक्ड
इसी को देखते हुए उन्होंने ऑर्डर बुक किया था और उम्मीद थी कि उसी के तहत आएगा. लेकिन सगाई से एक दिन पहले जब Amazon ऑर्डर आया तो उसमें गाउन की जगह पोशाक निकली. जुजाना ने कहा कि वेबसाइट पर जो ड्रेस ऑर्डर की गई थी वह वैसी बिल्कुल नहीं थी.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति को दी Extramarital Affair की इजाजत, बताया किन खास लड़कियों को डेट करता है पार्टनर
इसके बाद जुजाना कंपनी पर भड़क उठीं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज से Amazon की करतूत के बारे में बताया और उसका फोटे शेयर किया. जुजाना के इस फोटो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग सलाह दे रहें कि ऑनलाइन कुछ न खरीदें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शादी के लिए Amazon से ऑर्डर किया था गाउन, रिसीव हुई ऐसी चीज देखकर भड़क गई लड़की