डीएनए हिंदी: कागज पर पेंटिंग देखी होगी, कपड़े पर भी देखी होगी लेकिन आज हम आपको सब्जियों के राजा आलू पर पेंटिंग होते दिखाने वाले हैं. पेंटिंग क्या इसे तो आप मेकअप कहिए. मेकअप आर्टिस्ट ने मिट्टी से भरे आलू का ऐसा मेकअप किया कि देखने वाले देखते ही रह गए. इस आर्टिस्ट ने ऐसा ब्रश चलाया कि आलू को को एक खूबसूरत शक्ल देदी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मिट्टी से भरे आलू में बना खूबसूरत चेहरा
इस वीडियो को देखने वाले लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्रिएटिव वीडियो पहले नहीं देखा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक मेकअप आर्टिस्ट खूब सारा ब्यूटी प्रोडक्ट लेकर बैठती है और एक बदसूरत से आलू का मेकअप करने लगती है. इसके बाद तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके उस आलू की शक्ल बदल देती है. इस वीडियो को जिसने भी देखा हैरान रह गया.
यह भी पढ़ें: 'जुबां केसरी' बोलकर फंसे Akshay Kumar, वायरल हुए एक से बढ़कर एक मीम
वीडियो को देखकर उस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किस तरह एक आलू का मेकओवर करती है. आप भी वीडियो देखेंगे तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा लेकिन जो भी होगा मजेदार होगा.
ऐसा बदला आलू का रूप
सबसे पहले महिला एक बड़े से आलू को साफ करती है. इसके बाद कई सारे मेकअप प्रोडक्ट्स लगाते हुए उसे एक चेहरे की शक्ल देती है. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है आलू खूबसूरत होता जाता है. आखिर में महिला आलू पर आंखें, होंठ, नाक और गाल की बेहतरीन डिटेलिंग बनाकर एक खूबसूरत लड़की की शक्ल देती है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर beautyblizz0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में रखा है दुनिया का सबसे पुराना घड़ा, साइज किसी टैंकर से कम नहीं
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIRAL VIDEO: दुल्हन की तरह सजा आलू, लड़की ने किया ऐसा मेकअप कि फिदा हो गए लोग