डीएनए हिंदी: अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अब आप एक घर में 2 से ज्यादा कुत्ता नहीं रख सकते हैं. गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता पालने से संबंधित नए नियम लागू किए हैं. इसके तहत उन लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं जिनके पास दो से अधिक कुत्ते हैं. जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

गाजियाबाद नगर निगम ने पिछले दिनों पालतू कुत्तों को लेकर गाइडलाइन जारी की थी. इसके तहत एक मकान में सिर्फ दो ही कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके अलावा जो लोग लावारिस कुत्ते को पालेंगे उनका फ्री पंजीकरण होगा. बोर्ड ने इस प्रस्ताव को अब पास करने के बाद उस पर काम करना शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- महिलाओं में लगी होड़, कई औरतों ने किया प्रिंस हैरी की वर्जिनिटी खत्म करने का दावा

कितना देना होगा जुर्माना
नगर निगम की नई गाइडलाइन के मुताबिक, गाजियाबाद में एक घर के लिए 2 स्ट्रीट डॉग्स का रजिस्ट्रेशन फ्री किया जाएगा. लेकिन दो से ज्यादा डॉग्स का रजिस्ट्रेशन अब नहीं किया जाएगा. अगर किसी ने दो से अधिक कुत्ते अपने घर में रखे तो उनसे 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.

क्यों लागू करना पड़ा ये नियम?
दरअसल, गाजियाबाद में पालती डॉग्स और स्ट्रीट डॉग को लेकर सोसायटी में अक्सर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसके चलते पेट्स लवर डॉग्स से परेशान होकर एक दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं और विवाद बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- IAS नियाज खान ने ट्वीट में लिखा, 'ब्राह्मणों का IQ सबसे ज्यादा, उनका सम्मान करना चाहिए'  

इन नस्ल के कुत्तों के पालने पर रोक
इससे पहले भी गाजियाबाद नगर निगम ने डॉग्स पालने को लेकर सख्त नियम बनाया था. इसके तहत गायिजाबाद में तीन आक्रमक नस्ल के कुत्ते रॉटविलर, पिटबुल, अर्जिटिनो जैसे नस्ल के कुत्तों के पालने पर रोक लगा दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ghaziabad will be fined for keeping more than two dogs know Municipal Corporation new rules
Short Title
अब घर रखे 2 से ज्यादा कुत्ते तो देना होगा भारी जुर्माना, जान लें नए नियम
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ghaziabad pet dogs rules
Caption

Ghaziabad pet dogs rules

Date updated
Date published
Home Title

यूपी वालों के लिए बड़ी खबर, दिल्ली से सटे इस शहर में कुत्ता पालने के बदल गए हैं नियम, घर में रखने से पहले जरूर पढ़ें