डीएनए हिंदी: वैसे तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग एक से बढ़कर एक कारनामे करते हैं, लेकिन इस बार का केस अलग है. एक कपल ने कुछ ऐसा कारनामा दर्ज किया है, जिसे देखकर आपको भरोसा नहीं होगा कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

एक कपल की आंख पर पट्टी बंथी थी, दूसरे के हाथ बंधे थे फिर भी दोनों ने मिलकर इतनी तेज रफ्तार से सैंडविच तैयार किया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बेहद कम वक्त में तैयार हुए इस क्लासिक सैंडविच को देखकर आपकी लार टपक जाएगी.

कमाल करने वाले यह कपल जर्मनी के ऑग्सबर्ग में रहता है. सारा गैम्परलिंग और आंद्रे ऑर्टोल्फ ने नाम के इस कपल ने महज 40.17 सेकेंड में सैंडविच तैयार की है. उन्होंने 2 नवंबर, 2022 को यह रिकॉर्ड बनाया, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- बाइक से स्टंटबाजी करने वाले को UP Police का सबक, 'हमें तुम्हारी बहुत चिंता है इसलिए गाड़ी सीज होगी'


आखिर कैसे बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड?

सैंडविच बनाने वाले आंद्रे ऑर्टोल्फ की आंखों पर पट्टी बंधी थी, वहीं सारा गैम्परलिंग के हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए थे. आंद्रे ऑर्टोल्फ ब्रेड का पैकेट खोलते हैं, दो स्लाइस निकालते हैं उस पर बटर लगा देते हैं. एक पीस मांस डालते हैं और चार कटे हुए टमाटर डालते हैं. सैंडविच तैयार हो जाता है. उसके बाद आंद्रे सफेद झंडा पिन कर देते हैं. सोशल मीडिया पर तेज रफ्तार से तैयार हुए सैंडविच का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
German Couple Sets World Record By Making Sandwich In 40 Seconds video went viral
Short Title
एक की आंखों पर पट्टी तो दूसरे के हाथ बंधे फिर भी बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
( Image Source : Instagram/@guinnessworldrecords )
Caption

( Image Source : Instagram/@guinnessworldrecords )

Date updated
Date published
Home Title

एक की आंखों पर पट्टी तो दूसरे के हाथ बंधे फिर भी बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड