डीएनए हिंदी: बर्थडे के दिन दोस्त के मुंह पर केक पोतकर उसे परेशान करना तो अब काफी आम हो गया है लेकिन कुछ लड़कों ने अपने बर्थडे बॉय दोस्त के साथ ऐसा प्रैंक किया कि वह उसे शायद जिंदगी भर न भूले. लड़कों ने अपने दोस्त के बर्थडे पर गोबर का असली दिखने वाला केक बनाया और उसमें बर्थडे बॉय का मुंह दबा दिया. इस प्रैंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर खूब रिएक्शंस भी आए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सामने आया कि दोस्त के बर्थडे पर कुछ लड़कों ने गजब खुराफात कर दी. उन्होंने एक गोबर का केक बनाया जो कि दिखने में किसी असली केक की तरह ही था और उसे चॉकलेट और क्रीम से कवर किया. इसके बाद सभी लड़के हैप्पी बर्थडे बोलते हुए दोस्त के पास केक लाए और दोस्तों की बातों को सच मानकर केक को मुंह से लगा रहा था कि तभी दोस्तों ने उसके चेहरे पर गोबर वाला बदबूदार केक लगा दिया. जब बर्थडे बॉय कुछ समझ पाता उसके दोस्त प्रैंक करके वहां से रफूचक्कर हो गए.
इस नकाबपोश की हरकत देख याद आ जाएगी शाहिद कपूर की Farzi, देखें सड़क पर नोट बरसाने का Video
'अभी भी जिंदा हो तो फांसी लगा लेना' बॉयफ्रेंड को जहर देने के बाद गर्लफ्रेंड ने फोन पर कही ऐसी बात
इस मसखरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल है. वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल sujaljadhav8337 ने अपलोड किया है. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने सेलिब्रेशन लिखा है. बता दें कि यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे जबरदस्त प्रैंक बताया है तो कुछ इसे मजाक की हद बताते हुए आलोचना कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Cow Dung Cake Viral Video
गोबर का बना था केक, दोस्तों ने हैप्पी बड्डे बोलकर मुंह केक में दबा दिया, वीडियो वायरल