Shocking News: हम लोग आजकल कहीं भी आने-जाने के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) का सहारा लेते हैं. गूगल मैप पर दिखाए रास्तों पर आंख बंद करके विश्वास करते हुए हम लोग अपना सफर तय करते हैं. हालांकि इसमें कई बार जाना कहीं होता है और आप पहुंच कहीं और जाते हैं. हालिया दिनों में गूगल मैप्स के ऐसी गड़बड़ी करने के कई वाकये सामने आए हैं. अब फिर ऐसे ही सनसनीखेज अनुभव का सामना फ्रांस के दो टूरिस्ट्स को करना पड़ा है, जो दिल्ली से नेपाल जाने के लिए साइकिल पर निकले थे और गूगल मैप के कारण आधी रात को निर्जन इलाके में कहीं और जाकर फंस गए. हालांकि उन्हें अपने इलाके में देखकर हैरान ग्रामीणों ने उनकी मदद की और वे किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार होने से बच गए. 

दिल्ली-नेपाल के एडवेंचर टूर पर निकले थे दोनों टूरिस्ट
फ्रांस से आए टूरिस्ट्स जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रैंकोस गैब्रियल ने दिल्ली से नेपाल तक के एडवेंचर टूर की प्लानिंग की थी. वे अपनी साइकिलों पर दिल्ली से चलकर उत्तराखंड के टनकपुर के रास्ते हिमालय को फांदकर काठमांडू जाने वाले थे. उन्होंने 23 जनवरी को गूगल मैप्स की मदद से अपना सफर शुरू हुआ और तब तक बढ़िया चलता रहा, जब तक आधी रात को गूगल मैप्स ने 'शॉर्टकट' के नाम पर उन्हें धोखा नहीं दे दिया.

नेपाल सीमा के बजाय पहुंच गए चुरैली बांध
दोनों फ्रांसीसी टूरिस्ट गूगल मैप्स के इस शॉर्टकट के कारण नेपाल सीमा पर पहुंचने के बजाय उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सुनसान जंगल में चुराली बांध पर पहुंच गए. दोनों टूरिस्ट्स खोने के बाद थके हुए बिना सुनसान सड़कों की भयावहता को समझे तब तक साइकिल चलाते रहे, जब तक रात के 11 बजे उनका सामना कुछ हैरान ग्रामीणों से नहीं हो गया. ग्रामीण उन्हें उत्सुकता से देखते रहे, लेकिन फ्रैंच भाषा नहीं समझ पाने के कारण ग्रामीण उन्हें सीधे पुलिस चौकी ले गए. 

पुलिस ने गांव के मुखिया के यहां कराई ठहरने की व्यवस्था
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनुराग आर्य के मुताबिक,'पहली बार में हम हालात नहीं समझ पाए, क्योंकि हम उनकी भाषा ही नहीं समझ पा रहे थे. लेकिन एक बार कुछ बात समझ में आई तो हमें पता लगा कि यह Google Maps gone rogue का क्लासिक केस है.' इसके बाद हमने उन्हें सुनसान इलाके में अकेला छोड़ने के बजाय गांव के मुखिया के घर में उनके ठहरने की व्यवस्था की ताकि वे भारतीय मेहमाननवाजी का लुत्फ ले सकें. 

सुबह दिखाया पुलिस ने सही रास्ता
आर्य के मुताबिक, रातभर भारतीय संस्कृति से परिचित होने वाले गैब्रियल और गिल्बर्ट को सुबह पुलिस टीम ने खाना खिलाने के बाद नेपाल जाने के लिए सही रास्ता दिखाया. ग्रामीणों और पुलिस टीम ने दोनों विदेशी मेहमानों को हंसी-मजाक के बीच यह समझाते हुए आगे रवाना किया कि फिर से 'मिडनाइट ट्रेजडी' का शिकार ना हो जाएं.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
French tourist Cycling Delhi To Nepal take google maps lost in remote village in Bareilly uttar pradesh at midnight read shocking News
Short Title
Google Map ने फिर किया खेल, साइकिल पर दिल्ली से नेपाल निकले फ्रांसीसी टूरिस्ट, म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Maps के कारण खो गए फ्रांसीसी टूरिस्टों को Uttar Pradesh Police ने रेस्क्यू कर सही रास्ता दिखाया.
Caption

Google Maps के कारण खो गए फ्रांसीसी टूरिस्टों को Uttar Pradesh Police ने रेस्क्यू कर सही रास्ता दिखाया.

Date updated
Date published
Home Title

Google Map ने फिर किया खेल, साइकिल पर दिल्ली से नेपाल निकले फ्रांसीसी टूरिस्ट, मैप ने कराया टर्न और फिर...

Word Count
547
Author Type
Author