डीएनए हिंदी: इंटरनेट सर्फ करते-करते कई हमें कई ऐसे मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं कि दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं जिसमें कुछ लोमड़ी के बच्चे बॉल से खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो इतना प्यारा है कि आप देखेंगे तो मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडयो में आप देखेंगे कि लोमड़ी के बच्चे एक बॉल से खेल रहे हैं. वह इसे इधर-उधर घुमाने के लिए बिल्लियों की तरह उछलते-कूदते नजर आ रहे हैं. बॉल को पकड़ते हुए एक बच्चा लुढ़क जाता है. बॉल पर उनका फोकस इतना तगड़ा था कि नजर उसी पर थी और वह उसे पकड़ने के लिए उछलते-कूदते दिख रहे हैं.
इस वायरल वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो इन बच्चों को अपने घर ले जाना चाहते हैं.
Fox cubs playing with a ball in the garden.🦊🎾🤩 pic.twitter.com/cyXA1AGxDB
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) April 12, 2022
यह भी पढ़ें:
1- VIRAL VIDEO: आसमान में उड़ता दिखा सोना, देखने वाले रह गए हैरान
2- VIRAL: बर्थडे पर टीचर से मजाक पड़ा भारी, मिला ऐसा रिटर्न गिफ्ट कि आपकी भी छूट जाएगी हंसी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIRAL VIDEO: बॉल से खेलते दिखे लोमड़ी के बच्चे, देखकर आपको भी आजाएगी हंसी