डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अमरोहा के शहर कोतवाली में एक युवक अपनी ही मंगेतर को भगा ले गया. मामला थाने पहुंचा लेकिन मसला हल कराने के लिए जुटी पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच फैसला करा दिया. पुलिस ने अपने स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी निवासी एक मजदूर ने अपने बेटे का रिश्ता उसी मोहल्ले में रहने वाली अपनी साली की लड़की को भेजा था. परिवार की रजामंदी के बीच दोनों की मंगनी की गई और शादी के लिए दिसंबर की तारीख तय कर दी गई. इधर, युवक और युवती लंबे समय से प्यार में थे. दोनों एक दूसरे के साथ ही जीवन बिताना चाहते थे. 

ये भी पढ़ें- China में शख्स ने ऑर्डर किया 'Bulldog Frog Chili', प्लेट से उछलकर टेबल पर फुदकने लगा मेंढक

सब कुछ सही चल रहा था कि तभी युवती ने अपने होने वाले शौहर को बताया कि घर वाले उसका रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने दूसरे लड़के की तलाश भी शुरू कर दी है. जानकारी पाकर युवक के होश उड़ गए. दोनों ही रिश्ते से खुश थे लेकिन लड़की के परिवार वालों के इस फैसले के आगे दोनों ने घर से भागकर निकाह करने का फैसला कर लिया.

दो दिन पूर्व युवक मंगेतर को घर से भगाकर अपने साथ ले गया और खामोशी से निकाह कर लिया. इधर, बेटी के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि युवती का मंगेतर ही उसे भगा कर ले गया था. इससे दोनों परिवारों के बीच विवाद और बढ़ गया. निकाह के बाद घर लौटे जोड़े को भी नाराजगी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Shocking: खाने में भेड़ का पेनिस, अपने बदले दूसरों को जेल, हैरान कर देंगी चीन की ये अजीबोगरीब बातें

हालांकि पंचायत ने युवक-युवती द्वारा अपनी मर्जी से शादी करने की बात कहकर दोनों के साथ रहने पर रजामंदी जता दी तो समझौता नामा मिलने पर पुलिस ने भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
 

ये भी पढ़ें- Adidas ने ब्रा के विज्ञापन में 24 महिलाओं के नंगे स्तन दिखाए, कहा-'ये Nudity नहीं'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Fiancée took away the girl with whom the marriage was fixed in UP know why
Short Title
UP: जिस लड़की से तय हुई शादी उसी को भगा ले गया मंगेतर, जानें क्या है पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

UP: जिस लड़की से तय हुई शादी उसी को भगा ले गया मंगेतर, जानें क्या है पूरा मामला