डीएनए हिंदी: सोचिए आप किसी अच्छे मूड में किसी रेंस्त्रा में क्रीम रोल ऑर्डर करके बैठे हों तभी आपके प्लेट में कुछ ऐसा परोस दिया जाए जिसे देखकर आपको घिन आ जाए. कैसे लगेगा? जाहिर तौर पर आप हिल जाएंगे. यह घटना एक शख्स के साथ हकीकत में घटी है. एक शख्स स्प्रिंग रोल ऑर्डर करता है. जैसे ही उसे स्प्रिंग रोल परोसा जाता है और खाने के लिए तैयार होता है, उसकी चीख निकल जाती है.

स्प्रिंग रोल में एक केंचुआ बजबजाते हुए नजर आता है. स्प्रिंग रोल तोड़ते हुए उसमें मौजूद केंचुआ बाहर निकलने लगता है. केंचुआ जिंदा होता है और स्प्रिंग रोल के भीतर वह साफ तौर पर तड़पता नजर आता है. सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो देख रहा है, सहम जा रहा है.

क्या है पूरा माजरा?
एक शख्स एक दुकान से स्प्रिंग रोल लेकर आता है. वह पैकेट खोलता है और स्प्रिंग रोल्स को निकालने लगता है. जैसे ही वह बाइट लेने के लिए आगे निकलता है, तभी स्प्रिंग रोल से केंचुआ बाहर आ जाता है. कीड़ा प्लेट में बाहर आ जाता है. स्प्रिंग रोल  में वह ऐसे छिपा होता है जैसे वही उसका ठिकाना हो. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद नई बहस छिड़ गई है. 

इसे भी पढ़ें- Bhopal Viral News: गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ किया कुछ ऐसा, Zomato को ट्वीट कर करनी पड़ी अपील

यह भी पढ़ें: Justin Trudeau की अजब प्रेम की गजब कहानी: भाई की गर्लफ्रेंड से प्यार, 18 साल की शादी के बाद तलाक

किसने शेयर किया है ये वीडियो?

इंस्टाग्राम पर crabolita नाम के एक यूजर ने इसे अपलोड किया है. लोग स्प्रिंग रोल में केंचुए को देखकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐसी दुकानों से भूलकर भी ऑर्डर नहीं करना चाहिए, जहां बेसिक हाइजीन का ख्याल न रखा जाए.लोग कह रहे हैं कि फास्ट फूड अगर खाना है तो घर बनाकर खाएं, बाहर बारिश के मौसम में खाएंगे तो इसी तरह की दिक्कतें सामने आएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Earthworms found in Spring Roll netizens slams outlet video hit internet Weird
Short Title
स्प्रिंग रोल में निकला जिंदा केंचुआ, सहम गया खाने वाला, VIDEO वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.
Caption

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.

Date updated
Date published
Home Title

स्प्रिंग रोल में निकला जिंदा केंचुआ, सहम गया खाने वाला, VIDEO वायरल
 

Word Count
368