डीएनए हिंदी: कंपनी के मालिक को एक महिला कर्मचारी को नौकरी से निकालना मंहगा पड़ गया. जॉब (Job) चले जाने के बाद महिला ने जो कदम उठाया उसको देखकर हर कोई हैरान रह गया. महिला ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और बॉस का तगड़ा नुकसान कर दिया. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला अर्जेंटीना का है. 25 वर्ष की एवेलिन रोल्डान Polo Supermarket में काम करती थी. एवेलिन को मंगलवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब बॉस उनसे कहा कि कल से नौकरी पर आने की जरूरत नहीं है, उसे जॉब से निकाल दिया गया है. इस बाद से एवेलिन रोल्डान बेहद खफा हो गई और गुस्से में स्टोर में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Knowledge News: छींकते वक्त क्यों बंद हो जाती हैं आंखें, क्यों आती है आवाज?
घटना CCTV कैमरे में कैद
एवेलिन ने स्टोर में रखे सामान को जमीन पर पटकना शुरू कर दिया. उसने कई महंगी शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया. स्टोर में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उन्हें रोकने कोशिश की लेकिन एवेलिन नहीं रुकी. यह घटना स्टोर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद महिला को अरेस्ट कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- British Airways ने फर्स्ट क्लास के यात्रियों को दिया ऐसा खाना, तस्वीर देख भड़क गए लोग
जॉब से निकाले से नाराज थी महिला
पुलिस के सामने एवेलिन ने स्वीकार की किया जो उसने किया गलत था, लेकिन यह कहते हुए बचाव भी किया की अचानक जॉब से निकाले जाने से वह नाराज थी. नौकरी चले जाने की वजह से वह अपना आपा खो बैठी और गुस्से में ऐसा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि बॉस ने उनकी बात सुने बगैर ही नौकरी से निकाल दिया था.
¡Relatos salvajes NIVEL DIOS! Evelin Roldán fue despedida de un supermercado chino de #Rafaela . Cuando fue a pedir explicaciones y ante la negativa de sus exjefes, enfureció y destrozó la góndola de vinos. #Video #Policiales pic.twitter.com/KgHrNxrVhZ
— POLICIALESONLINE (@PolicialesON) June 15, 2022
इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में महिला शराब की बोतलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब जॉब पर मत आना... बॉस की ये बात को सुन महिला कर्मचारी ने उठाया ऐसा कदम!