डीएनए हिंदी: लोककथाओं में जिन किस्सो-कहानियों का जिक्र किया जाता है, उनमें एक अहम किरदार इच्छाधारी नाग का होता है. ऐसा नाग जो जब चाहे रूप बदल ले, जब चाहे सांप से इंसान बन जाए. इच्छाधारी नाग के इर्दगिर्द तमाम कहानियां बुनी गईं. ऐसा ही हाल कुछ नागमणि का रहा. फिल्मों में दिखाया जाता है कि नागमणि हासिल करने के लिए तांत्रिक इच्छाधारी नाग जोड़े को मारना चाहते हैं. मगर ऐसा है क्या, आइए करते हैं सच्चाई की पड़ताल.
जीव वैज्ञानिक नागमणि की संभावना से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि ऐसी कोई धातु नाग के सिर में नहीं पाई जाती है. काल्पनिक कहानियों में लोग सांप और नागमणि के किस्से का जिक्र करते हैं. न तो नागमणि होती है, न ही सांपों के पास कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें अलौकिक शक्तियां होती हैं.
इच्छाधारी नागिन की सच्चाई क्या है?
क्या सच में होती है नागमणि?
वैज्ञानिक नागमणि की संभावनाओं को खारिज करते हैं. उनका कहना है कि अगर ऐसी कोई चीज होती तो वन्य जीवन की दिशा में काम करने वाले लोग इसे जरूर देख लेते. यह केवल किवदंति है. ऐसा किसी सांप में कुछ नहीं होता है. यह एक मिथक है. किसी भी सांप में नागमणि नहीं होती है.
नागमणि पर क्या कहते हैं पुराण?
कुछ पौराणिक कहानियों में नागमणि का जिक्र मिलता है. पुराणों में नागलोक का भी जिक्र है, जहां सांप, अपनी इच्छा से रूप धर सकते हैं. महाराज जनमेजय को डंसने वाले नागराज तक्षक भी, इंसान का रूप रख सकते थे.
देश में मुख्यमंत्रियों की सैलरी कितनी होती है?
भागवत कथाओं में नागमणि जिक्र आता है. पुराणों में सर्पमणि के भी प्रसंग सामने आते है. वृहत्ससंहिता में भी नागमणि के गुणों का जिक्र मिलता है. कहते हैं कि नागमणि में अद्भुत चमक होती है, जिसके पास यह मणि होती है, उसे अलौकिक शक्तियां मिल जाती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या नाग-नागिन के पास सच में होती है नागमणि, क्या है इस रहस्यमई रत्न की सच्चाई?