डीएनए हिंदी: नागालैंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना (Temjen Imna Along) अपने चुटीले अंदाज के चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. छोटी आंखों के फायदों से लेकर सलमान खान (Salman Khan) की शादी तक मंत्री ने एक के बाद एक कई मजेदार ट्वीट कर लोगों को खूब हंसाया. इस बीच अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेमजेन 1999 में अपनी पहली दिल्ली यात्रा को याद करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जो कहा, उसे सुनने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
वीडियो में मंत्री कहते हैं, 'जब मैं पहली बार 1999 में दिल्ली आया और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरा तो पहले तो मैं वहीं चौंक गया. रेलवे स्टेशन पर ही लोगों की संख्या नागालैंड की पूरी आबादी से भी ज्यादा थी. मैं हैरान हो गया था.'
यह भी पढ़ें- Video: नदी पार करने के लिए पानी में उतरे 3 शेर, गुस्साए दरियाई घोड़े ने ऐसे खदेड़ा बाहर
मंत्री ने आगे कहा, 'दिल्ली के ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं था कि नागालैंड कहां है. लोग मुझसे पूछते थे नागालैंड जाने के लिए वीजा चाहिए क्या? इतना ही नहीं कुछ लोगों ने यह अफवाह तक फैला दी कि नागालैंड के लोग इंसानों को खाते हैं.' मंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, मुझे देखकर तो लोगों का शक यकीन में भी बदल गया.
यहां देखें वीडियो-
1999 की और एक बातें... pic.twitter.com/BZnk4lF3uZ
— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 13, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: ऐसे दौड़ा कुत्ता जैसे लग गया हो करंट, लोगों को आई वीकएंड की याद
तेमजेन इमना का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि महज दो दिनों में इसे 1.5M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 92 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में तेमजेन इमना की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने तो उनसे लगातार ऐसे वीडियो जारी करते रहने के बात तक कह डाली. इसके अलावा वीडियो में भी उनकी बाते सुनने के बाद लोगों को जमकर ठहाके लगाते सुना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Nagaland के लोग इंसान खाते हैं क्या? बीजेपी के मंत्री ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप