Delhi News: शादी-विवाह के समारोहों में दूल्हे को उसके दोस्तों द्वारा नाचने के लिए कहना आम बात हो गई है. आमतौर पर आपको हर शादी में दूल्हा भी ठुमके लगाता हुआ दिख जाएगा, लेकिन दिल्ली में एक दूल्हे को अपनी शादी में डांस करना भारी पड़ गया. दूल्हे ने मशहूर बॉलीवुड गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर नाचना शुरू किया, जिसे देखकर दुल्हन के पिता भड़क गए. दुल्हन के पिता ने तत्काल शादी कैंसिल कर दी और बारात को वापस जाने के लिए कह दिया. इससे सारे बाराती सदमे में आ गए. घंटों तक दुल्हन के पिता को मनाने की कोशिश चलती रही, लेकिन उन्होंने शादी कराने से इंकार कर दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में आ गई है.
दूल्हे का डांस देखकर सब बढ़ा रहे थे उत्साह
नई दिल्ली में शादी के समारोह में बारात के पहुंचने के बाद हंसी-खुशी का माहौल था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से इस घटना की जानकारी दी गई है. दूल्हे के दोस्तों ने उसे भी अपने साथ डांस करने के लिए कहा. दूल्हा उनकी बात मानकर डांस करने लगा. इस दौरान कुछ मेहमान भी उसका उत्साह बढ़ाने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामला तब बिगड़ा, जब 'चोली के पीछे क्या है' गाना डीजे पर बजाया जाने लगा. दूल्हा इस गाने पर भी डांस करने लगा, लेकिन यह देखकर दुल्हन के पिता नाराज हो गए.
दूल्हे के हावभाव को बताया आपत्तिजनक
दुल्हन के पिता ने गाने पर दूल्हे के हावभाव को आपत्तिजनक बताया. उन्होंने तत्काल ही शादी के संस्कार बीच में बंद करा दिए और बारात को वापस जाने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि दूल्हे की हरकतों ने उनके परिवार के संस्कारों का अपमान किया है. अपने पिता को गुस्से में देखकर दुल्हन भी रोने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दूल्हा और उसके पिता ने दुल्हन के पिता को मनाने की कोशिश की. उन्हें कहा गया कि डांस के दौरान सबकुछ महज मजाक के लिए था, लेकिन दुल्हन के पिता ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया. दुल्हन के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दुल्हन के पिता शादी कैंसिल करने के बाद भी बेहद भड़के हुए दिखाई दिए. उन्होंने अपनी बेटी को भी भविष्य में किसी भी तरीके से दूल्हे के परिवार से संपर्क नहीं करने की हिदायत दी है.
सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हो गया है मसला
न्यूज पेपर में इस घटना की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हो गया है. एक यूजर ने लिखा,'ससुर ने सही फैसला लिया है. हालांकि वह ऐसा डांस रोजाना देखते होंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा,'यह अरेंज्ड मैरिज नहीं थी, यह एलिमिनेशन राउंड था.' तीसरे यूजर ने लिखा,'यदि आप चोली के पीछे गाना चलाएंगे तो मैं भी अपनी शादी में नाचूंगा.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi में 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नाचा दूल्हा, दुल्हन के पिता ने दे दिया ऐसा 'इनाम'