डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में बुधवार सुबह बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी इलाके में एक बेहद व्यस्त ट्रैफिक वाली सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक जमीन में समा गया है. इससे सड़क के बीचोंबीच कुएं जैसा गहरा गड्ढा बन गया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के दौरान सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिसके चलते किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि पुलिस ने अब कुएंनुमा गड्ढे को चारों तरफ से बैरिकेडिंग से ब्लॉक कर दिया है.
#WATCH | A large portion of road caved in Delhi's Janakpuri area this morning. No injuries were reported. pic.twitter.com/otjQitTJix
— ANI (@ANI) July 5, 2023
दिल्ली में इस बार बारिश के कारण सड़कों के जमीन में समाकर गड्ढे में तब्दील होने की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. कई जगह इसके चलते बड़े हादसे होने से बचे हैं. ज्यादातर मामलों में सड़कों के नवीनीकरण के दौरान सही तरीके से काम नहीं करने को कारण माना गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Rain: दिल्ली के जनकपुरी में बारिश के कारण 'पाताल' में समा गई सड़क, बन गया गहरा कुआं