डीएनए हिंदी: Delhi Viral Video- दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है. किसी घटना के बारे में जानकारी पानी हो या दिल्ली के ट्रैफिक के बारे में लेटेस्ट अपडेट लेना हो तो दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से पता लग जाता है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल लोगों को जागरूक करने के मजाकिया अंदाज के लिए भी चर्चा में रहती है. अब फिर दिल्ली पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप निश्चित तौर पर हंसने लगेंगे. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख एक सांड से लेने की अपील की है. लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस के जागरुकता फैलाने के इस अनूठे तरीके को सराह भी रहे हैं.

क्या दिख रहा है वीडियो में

दरअसल दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल @DelhiPolice पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में किसी ट्रैफिक सिग्नल का नजारा दिख रहा है, जहां रेड लाइट पर ट्रैफिक थमा हुआ है. इस ट्रैफिक में एक सांड भी खड़ा हुआ है, मानो उसे पता है कि रेड लाइट दिखने पर चलना नहीं है. खास बात ये है कि जहां ट्रैफिक में कई लोग जेबरा क्रॉसिंग लाइन पार करके खड़े हुए हैं, वहीं सांड इस तरह से खड़ा है कि मानो उसे ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पता है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि उन्हें भी ऐसे ही ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. पुलिस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जिस तरह आप लोग अपने पसंदीदा गाने पर थिरकना पसंद करते हैं, वैसे ही आपको ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की लय भी अपनानी चाहिए यानी ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए.

लोग कह रहे वीडियो देखकर ऐसी बात

दिल्ली पुलिस का यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. अब तक इसे 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर लिखा, मुझे बस यह जानना है कि दिल्ली पुलिस का सोशल मीडिया कौन संभाल रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, आज पूरे दिन में मेरी देखी हुए ये सबसे बढ़िया चीज है. तीसरे यूजर ने लिखा, अपराधियों के लिए दिल्ली पुलिस की बुल आई. चौथे यूजर ने लिखा, बुल निश्चित तौर पर हेलमेट नहीं पहनता है, दिल्ली पुलिस को इसका चालान काटना चाहिए.

कई लोगों ने की है दिल्ली पुलिस की आलोचना

वीडियो पर कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दिल्ली पुलिस की आलोचना भी की है. एक यूजर ने लिखा, आवारा पशुओं को पकड़ने के बजाय आप इस बात का जश्न मना रहे हो कि सांड कैसे ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, थोड़ा सच्चाई पर भी ध्यान देना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, इसका मतलब अब हम जानवरों से ही सीख लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Police viral Video bull follow traffic rules on signal delhi traffic advisory  watch viral animal Video
Short Title
'सांड की तरह फॉलो करें ट्रैफिक रूल्स' दिल्ली पुलिस का वायरल वीडियो छुड़ा देगा हं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Police ने सांड का वीडियो पोस्ट किया है.
Caption

Delhi Police ने सांड का वीडियो पोस्ट किया है.

Date updated
Date published
Home Title

'सांड के जैसे फॉलो करें ट्रैफिक रूल' दिल्ली पुलिस का ये वायरल वीडियो क्या आपने देखा

Word Count
521