डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या करने पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिये रोष जताया है. क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिये हत्यारे के पूरे समुदाय पर सवाल उठाया. यह ट्वीट बेहद वायरल हो गया है. एकतरफ जहां गौतम गंभीर की बात के समर्थन में बहुत सारे लोगों ने रिएक्शन दिया है, वहीं जंतर-मंतर पर चल रहे देश के लिए पदक जीतने वाली महिला पहलवानों के समर्थकों ने उनके फोटो पेस्ट करते हुए गंभीर की जमकर खिंचाई की है. उन्होंने गंभीर से सवाल भी पूछे हैं कि क्या ये महिला पहलवान किसी की बेटी-बहन नहीं हैं, जो गंभीर को इनके लिए बोलने की याद नहीं आई है.
पहले 20 से ज्यादा बार चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल पुत्र सरफराज नाम के आरोपी ने 16 साल की लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने मृतका को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा. इसके बाद दुर्दांत तरीके से पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिये रोष जताया है.
Sahil, accused of the 16-year-old girl murder case in Delhi has been arrested near Bulandshahr, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) May 29, 2023
(Source: Police) pic.twitter.com/TtGnRAR37B
गंभीर ने यह लिखा ट्वीट में
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में इस घटना को लेकर आरोपी के पूरे समुदाय के लोगों पर सवाल उठाया. हत्या के दौरान लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी आरोपी को ऐसा जघन्य कारनामा करने से रोकने की कोशिश नहीं की. गंभीर ने यही सवाल उठाते हुए कहा, जानवर वो (हत्यारा) नहीं, सब हैं.
अगर अपनी बहन या बेटी पर ऐसा वहशी हमला होता तो भी क्या ये लोग ऐसे ही चलते चले जाते. जानवर सिर्फ़ वो नहीं, सब हैं #HeWillSuffer
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 29, 2023
जमकर वायरल हुआ है ट्वीट
गंभीर ने सोमवार दोपहर 2.39 बजे ट्वीट किया, जो करीब एक घंटे में ही बुरी तरह वायरल हो गया. एक घंटे में ही उसे करीब 10.8 हजार लोग लाइक कर चुके थे, जबकि 2,200 से ज्यादा बार उसे रिट्वीट के जरिये शेयर किया जा चुका था. गंभीर की बात का समर्थन करते हुए एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल सही कह रहे आप, लेकिन एक सांसद के तौर पर आपसे अनुरोध है कि हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी मिलना सुनिश्चित कीजिए. दूसरे यूजर ने लिखा, इंसानियत मरती जा रही है इस दुनिया से. चार लोग साथ में आकर पकड़ते तो हो सकता था कि उन्हें छोटी-मोटी चोट लग जाती, लेकिन इस लड़की की जान बच सकती थी.
इंसानियत मरती जा रही हैं इस दुनिया में। अरे ४ लोग साथ में आकर उसको पकड़कर रखते तो हो सकता था कोई छोटी मोटी चोट लग जाती पर इस लड़की की जान बच सकती थी भाई।जानवर भी ज्यादा वफादार होते हैं। थू हैं उन लोगों पर को तमाशा देख रहे थे
— Dr Invincible (@DrInViNcible12) May 29, 2023
सर इनका इलाज बहुत जरुरी है, ऐसे लोगों को तुरंत फांसी होनी चाहिए@GautamGambhir @narendramodi@ami https://t.co/m245WDiC9V
— Main Atamnirbhar (जय श्री राम ) (@Bhanu079191515) May 29, 2023
After what happened in Delhi with that 16 years old doll, and to all those namard people who passed by, apne aap se nazar kaise milaoge.
— Kartik Gupta (@Kartik10081) May 29, 2023
Sala vahan pakad ke us aadmi ko nanga karke maarte bkl ko.@PranayT32494667 I feel scared about girls around me.
Bone chilling incident https://t.co/5OE5CVAwLq
लोगों ने गंभीर से ही पूछ लिए सवाल
कई लोगों ने इस ट्वीट के बाद गंभीर से ही उल्टा सवाल पूछ लिया है. एक यूजर ने लिखा, लोग तो ऐसे ही हैं दिल्ली में, आपकी तरह. आप ने कौनसी हिम्मत दिखा दी अमित शाह के खिलाफ "कानून व्यवस्था" को लेकर? जब आपकी अपनी बहन बेटी के साथ ऐसा होगा, तभी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाओगे? तब तक केवल राजनीति? दूसरे यूजर ने महिला पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिरी होने की फोटो शेयर करते हुए पूछा, नेता जी ये भी देश की बेटिया हैं. तीसरे यूजर ने बृजमोहन शरण सिंह की फोटो के साथ महिला पहलवानों के साथ पुलिस बर्बरता की फोटो शेयर करते हुए पूछा, इसमें भी कुछ बोलो साहब वो भी आपकी तरह चैंपियन ही है? एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे कल हुए बेटियों पर हमले के संदर्भ में पढ़िए. इसी तरह बहुत सारे लोगों ने रिएक्शन पोस्ट किए हैं.
लोग तो ऐसे ही हैं दिल्ली में, आपकी तरह
— Ayush Jain (@aestheticayush6) May 29, 2023
आप ने कौनसी हिम्मत दिखा दी अमित शाह के खिलाफ "कानून व्यवस्था" को ले कर ?
जब आपकी अपनी बहन बेटी के साथ ऐसा होगा तभी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाओगे?
तब तक केवल राजनीति?
अगर देश की राजधानी की कानून व्यवस्था की यह हालत है तो फिर देश के गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए https://t.co/mVCcm7Bnkw
— Jayvardhan Singh Rathore 🇮🇳 (@JaySinghINC) May 29, 2023
नेता जी ये भी देश की बेटिया है। pic.twitter.com/E0ban8XhUO
— Mukesh Bangra (चौधरी) (@MukeshBangra12) May 29, 2023
इसमें भी कुछ बोलो साहब वो भी आपकी तरह चैंपियन ही हे pic.twitter.com/Rb6fJaI2rp
— Rohit mali🇮🇳 (@rohitkumarmali) May 29, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में लड़की के हत्यारे पर भड़के गौतम गंभीर तो लोगों ने दिलाई महिला पहलवानों की याद, ट्वीट कर हुए ट्रोल