डीएनए हिंदी: Trending Video- दिल्ली मेट्रो ट्रेन आजकल सफर के साथ ही मनोरंजन का भी अड्डा बन गई है. रोजाना मेट्रो ट्रेन के अंदर किसी न किसी तरह की अजीबोगरीब हरकत का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इसके चलते वायरल होने के इच्छुक लोग रोजाना मेट्रो के अंदर कुछ न कुछ हरकत करने की कोशिश करते रहते हैं. इसके चलते कई बार हास्यास्पद स्थिति भी बन जाती है. ऐसा ही काम एक लड़के के साथ हुआ है, जो मेट्रो के अंदर कलाबाजी खाकर स्टंट करने की कोशिश में एक्सीडेंट का शिकार हो गया. सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने की कोशिश इस लड़के को ऐसी भारी पड़ गई है कि अब हर कोई उसका मजाक उड़ा रहा है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
इंस्टाग्राम पर Chaman Flipper नाम के यूजर की तरफ से अपलोड वीडियो में वॉयलेट कलर की टीशर्ट पहने एक लड़का गुलाटी मारने का करतब दिखाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो उसका कोई दोस्त बना रहा है. लड़का मेट्रो के फर्श पर बैठा हुआ है. इस दौरान मेट्रो में सफर कर रहे लोग भी उसे देख रहे हैं. कैमरामैन को रेडी कहने के बाद लड़का जैसे ही ऊपर उछलकर हवा में गुलाटी मारते हुए पलटता है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. इसके बाद उसका सिर सीधे मेट्रो ट्रेन के फर्श में जाकर लगता है. यह देखकर पैसेंजर जहां हंसने लगते हैं, वहीं लड़का चोट लगने के कारण बहुत देर तक अपना सिर मसलता रह जाता है.
बेहद वायरल हो गया है वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो 4 सितंबर को अपलोड किया गया था. लड़के की हरकत ऐसी है, जिसे देखने से लोग खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इसके चलते यह बेहद वायरल हो गया है. इसे वीडियो को अब तक 2.08 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इसे 13 लाख से ज्यादा लोग प्ले करके देख चुके हैं. वीडियो में दिख रहा लड़का खुद Chaman Flipper ही है, जिसके प्रोफाइल में जाने पर आपको उसके ऐसे ही कभी पार्क में, कभी सड़क पर, कभी नदी में गुलाटी मारने के वीडियो दिखाई देंगे यानी वह प्रोफेशनल गुलाटीबाज हैं, लेकिन गुलाटी मारने का यह शौक कम से कम उसे दिल्ली मेट्रो में तो भारी पड़ा है.
क्या कह रहे हैं वीडियो देखकर लोग
वीडियो देखकर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कर ली बाजीगरी हो गया खुश. दूसरे यूजर ने लिखा, वाह मजा आ गया तुम्हारा सिस्टम देखकर तो तीसरे यूजर ने लिखा, खोपड़ी फटे तो फटे पर वायरल होने से ना बचे. चौथे यूजर ने लिखा, खोपड़ी फटे तो फटे पर नवाबी ना घटे. एक और यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, अरे भाई आराम से, स्टंट के चक्कर में सिर को कुछ ना हो जाए. इसी तरह बहुत सारे लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में स्टंट कर रहा था लड़का, गुलाटी मारना पड़ा इस तरह भारी