डीएनए हिंदी: Viral Video- दिल्ली मेट्रो में सीट आदि को लेकर पैसेंजर्स के आपस में भिड़ने के वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. अब मुंबई की लोकल ट्रेन में भी ऐसी ही मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो बेहद वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पैसेंजर आपस में बेहद गंदे तरीके से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अमूमन ऐसी फाइट में महज दर्शक बने रहने वाले साथी पैसेंजर्स इस वीडियो में दोनों में बीचबचाव कराते हुए दिख रहे हैं. इसके चलते भी यह वीडियो बेहद पॉपुलर हो गया है. 

क्या दिख रहा है वीडियो में

ट्विटर पर कई अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में दो आदमी आपस में हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं और चांटे मार रहे हैं. इसी दौरान एक अन्य पैसेंजर दोनों के बीच में आकर उन्हें दूर धकेलता है और उनकी लड़ाई रोक देता है. बाद में बाकी पैसेंजर भी लड़ाई रोकने के लिए उस पैसेंजर की मदद करने लगते हैं. सभी यात्री आपस में लड़ रहे यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है. लड़ाई का कारण पता नहीं लगता, लेकिन कुछ लोग इसे सीट को लेकर हुआ विवाद बता रहे हैं.

जमकर देखा जा रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर देखा जा रहा है. Mumbai Matters नाम के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से अपलोड वीडियो को 1.89 लाख लोग देख चुके हैं. इसे बहुत सारे लोगों ने रिपोस्ट किया है और जमकर लाइक भी किया गया है. वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, भीड़ से भरी मुंबई लोकल में रोजाना का सामान्य नजारा. सुपर कूल रेफरी बेहद पसंद आया है. इसी तरह Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड वीडियो को भी 65 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा, मुंबई लोकल में सीट विवाद पर दो लोगों के बीच क्लेश.

बीचबचाव करने वाले की तारीफ कर रहे लोग

वीडियो देखने वाले यूजर सबसे ज्यादा बात बीचबचाव करने वाले शख्स की कर रहे हैं. उसकी जमकर तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने लिखा, लड़ाई रोकने और समझौता कराने वाले शख्स को सलाम. दुनिया को ऐसे ही लोगों की जरूरत है. दूसरे यूजर ने लिखा, मैं एक गुड स्मार्टियन के व्यवहार की तारीफ करता हूं, जो दो लड़ते हुए यात्रियों के बीच में आए और उन्हें एक-दूसरे से दूर किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi metro like scenes in mumbai local fight video is viral passengers slaps each other
Short Title
चांटा, गाली और धक्कामुक्की, मुंबई लोकल में भिड़े पैसेंजर, वीडियो में दिखा दिल्ली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Local ट्रेन के अंदर आपस में भिड़ते पैसेंजर्स का वीडियो वायरल हो गया है.
Caption

Mumbai Local ट्रेन के अंदर आपस में भिड़ते पैसेंजर्स का वीडियो वायरल हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

चांटा, गाली और धक्कामुक्की, मुंबई लोकल में भिड़े पैसेंजर, वीडियो में दिखा दिल्ली मेट्रो जैसा नजारा

Word Count
471