डीएनए हिंदी: Delhi Metro Latest Video- दिल्ली मेट्रो सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा वायरल वीडियोज का प्लेटफार्म बनती जा रही है. आएदिन दिल्ली मेट्रो का कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. कभी कोई मेट्रो में डांस करता है तो कभी कोई स्टंट करके दिखाता है. आपस में मारपीट या नोंकझोंक तो दिल्ली मेट्रो की रोजाना की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. अब फिर दिल्ली मेट्रो को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Delhi Metro Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की जमकर धुनाई करते दिख रहे हैं. दिल्ली मेट्रो का यह फाइट वीडियो (Delhi Metro Fight Video) सोशल मीडिया पर जमकर पॉपुलर हो गया है, जिसे लोग देख रहे हैं और पिटने वाले युवक पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं.
क्या दिख रहा है वीडियो में
एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के यूजर की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में पहले टोपी और फूलों के डिजाइन वाली शर्ट पहने हुए एक युवक किसी बुजुर्ग शख्स को पीटता दिखता है. कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो वह उनसे भी बहस करने लगता है. इस पर चार-पांच लोग उसे चारों तरफ से घेर लेते हैं और कोई उसका हाथ पकड़ता है तो कोई गर्दन. फिर उसकी धुनाई शुरू हो जाती है. इस दौरान इन सभी के आसपास बहुत सारे लोग दर्शक के तौर पर खड़े हैं, जो इन सभी की लड़ाई देख रहे हैं. वीडियो अपलोड करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा, दिल्ली मेट्रो में लड़ाई हो रही है क्योंकि अंकल दूसरे शख्स के पैर पर चढ़ गए थे.
Kalesh inside Delhi metro over Push and shove (Uncle dusre bande ke Legs pe Chhad gaye) pic.twitter.com/WlbDW0oK3N
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 23, 2023
बेहद वायरल हो रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. 23 अक्टूबर की रात 8.15 बजे अपलोड किए गए इस वीडियो को एक ही दिन में 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 800 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो को 100 से ज्यादा लोगों ने रिपोस्ट भी किया है. साथ ही इस पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट बॉक्स में रिएक्शन भी दिया है.
एक यूजर ने लिखा, दरवाजे दा दा दाएं और खुलेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, दिल्ली मेट्रो की भीड़ सभी मेट्रो सिटीज में सबसे ज्यादा खराब है. दूसरे यूजर ने लिखा, दिल्ली मेट्रो में बैठ कर ये गोवा जा रहा था. क्या फ्लावर प्रिंट शर्ट पहना है. इसी बात पर झगड़ा हुआ होगा. तीसरे यूजर ने लिखा, अंकल जी बहुत जोश में हैं. चौथे यूजर ने लिखा, दरवाजे दोनों ओर खुलेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, कौन सी लाइन पर हो गया क्लेश. मुझे तो शांत लोग ही मिलते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर कुश्ती का अखाड़ा बनी दिल्ली मेट्रो, चार लोगों ने जमकर धुना एक युवक, वायरल हुआ Video