डीएनए हिंदी: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर गुरुवार को एक रूसी नागरिक की चालाकी देख सुरक्षाकर्मी भी हैरान हो गए. पत्नी को छोड़ने आया शख्स कैंसिल टिकट दिखाकर टर्मिनस के अंदर घुस गया. हालांकि, एयरपोर्ट पर सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसकी चालाकी पकड़ ली और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपित रूसी नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपित रूसी नागरिक का नाम एलेक्जेंडर टिमोफीव बताया जा रहा है. एलेक्जेंडर की पत्नी मास्को जा रही थी. वह अपनी पत्नी को छोड़ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) टर्मिनल 3 पर पहुंचा. उसकी पत्नी को एयरोफ्लोट विमान (Aeroflot Flight) से मास्को जाना था. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मेन गेट से प्रवेश किया. इस दौरान उसने यात्रा से जुड़े तमाम दस्तावेज दिखाए. दस्तावेज देखने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे टर्मिनल के अंदर जाने दिया.
ये भी पढ़ें- दुनिया की पहली कोविड Nasal Vaccine लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और कैसे मिलेगी
इस दौरान CISF कर्मियों को उसके हावभाव पर संदेह हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने चेकइन एरिया में जब एयरोफ्लोट विमान के कर्मियों से एलेक्जेंडर के बारे में पता किया तो यात्रा के दौरान इस नाम से कोई विवरण नहीं मिला.सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत रूसी नागरिक को हिरासत में ले लिया.
हिमंत बिस्व सरमा के अचानक बदल गए सुर, पहले पूछा कौन हैं शाहरुख खान, फिर दिया सुरक्षा का आश्वासन
पत्नी को फ्लाइट तक छोड़ने के लिए लगाई तरकीब
पूछताछ में उसने बताया कि मास्को के लिए टिकट तो उसने बुक कराई थी, लेकिन बाद में उसे कैंसिल करा दिया था. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को विमान तक छोड़ना चाहता था. क्योंकि उसे अकेले विमान तक जाने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए उसने यह तरकीब लगाई थी. CISF ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Airport का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश, रूसी नागरिक ने पत्नी को फ्लाइट तक छोड़ने के लिए लगाई ये गजब तरकीब