डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 4 नाबालिग लड़कों को दिन के उजाले में एक व्यक्ति पर गोली चलाते हुए देखा जा रहा है. लड़के आते हैं और चुपचाप व्यक्ति की आंख में गोली मारकर भाग जाते हैं. वहीं, गोली लगने के बाद वीडियो में शख्स को दर्द से तड़पते हुए भी साफ देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी का है. यहां बीती शाम करीब 5 बजे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को फोन पर सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी की एच-4 ब्लॉक में जावेद (36) नाम के एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. इसके बाद बिना देरी किए मौके पर पहुंची ने जावेद को BJRM अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.  

क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चारों लड़के नाबालिग हैं, उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Metro Station पर खड़ी बच्ची ने छुए CRPF जवान के पैर, बदले में मिला ढेर सारा प्यार, इमोशनल कर देगा वीडियो  

क्यों उठाया ऐसा कदम?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ने 7 महीने पहले 4 नाबालिगों में से एक के पिता के साथ मारपीट की थी. बस इसी का बदला लेने के लिए उन्हेंने यह कदम उठाया. 

यहां देखें वीडियो-

 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चार लड़के एक साथ गली से गुजर रहे होते हैं. इस बीच उनमें से एक हाथ में तमंचा लिए घर के बाहर बैठे शख्स की ओर बढ़ता है और बेहद करीब जाकर गोली मार देता है. इसके बाद चारों तेजी से वहां से फरार हो जाते हैं. फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- Chile: मछुआरों के जाल में फंसी 16 फीट की 'शापित मछली', 11 साल पहले सामने आने पर मची थी भारी तबाही!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi 4 minor boys shoot man from point blank range in Jahangirpuri arrested after video goes viral
Short Title
पिता की पिटाई का 7 महीने बाद लिया बदला, सजा देख रूह कांप जाएगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit-@ANI
Date updated
Date published
Home Title

पिता की पिटाई का 7 महीने बाद लिया बदला, सजा देख रूह कांप जाएगी