डीएनए हिंदी: Tapkeshwar Mahadev Video - भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भारी बारिश के अलर्ट के बीच मंगलवार को उत्तराखंड में तबाही जैसे हालात बन गए हैं. राज्य के सभी जिलों में बेहद तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात हैं और जल भराव हो गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौजूद पोरौणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर का भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 8 फीट नीचे बहने वाली नदी अब मंदिर से सटकर बहती दिख रही है. इसके अलावा केदारनाथ धाम जाने वाला नेशनल हाइवे रास्ते में भारी भूस्खलन के कारण रूद्रप्रयाग से आगे बंद हो गया है. राज्य में फिलहाल हालात सुधरने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार तक लगातार बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. उत्तराखंड में अब तक मानसून सीजन के दौरान बारिश से जुड़ी आपदाओं के कारण 31 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि केदारनाथ के गौरीकुंड धाम में गिरे मलबे के दौरान लापता हुए करीब 11 लोगों की अब तक कोई खबर नहीं है.
टपकेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ ऐसा हाल
महाभारत काल से जुड़े देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर (Tapkeshwar Mahadev Temple Dehradun) से सटकर बने वाली नदी में बाढ़ आई हुई है. देहरादून और मसूरी की पहाड़ियों में बेहद तेज बरसात के कारण नदी का जल स्तर करीब 8 से 10 फीट तक ऊंचा उठ गया है. मंदिर का जो वीडियो ANI ने जारी किया है, उसमें मंदिर तक ले जाने वाली सीढ़ियों पर नदी की तरह पानी बहता दिख रहा है. मंदिर से करीब 8 से 10 फीट गहराई में बहने वाली नदी बाढ़ के कारण रौद्र रूप धारण करते हुए ऊपर तक आ चुकी है. मंदिर परिसर में नदी के दूसरे किनारे पर स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तक पानी पहुंचता दिख रहा है, जबकि वह नदी के तल से करीब 12 फीट की ऊंचाई पर मौजूद हैं.
#WATCH | Water flows down the steps of Tapkeshwar Mahadev Temple located near Dehradun city as heavy rain lashes the area #Uttarakhand pic.twitter.com/lHz2fGd0Vd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2023
अगस्त्स्य मुनि में हाइवे बंद
लगातार भारी बारिश के कारण केदारनाथ धाम जाने वाला हाइवे भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. रूद्रप्रयाग जिले में अगस्त्स्य मुनि से आगे हुए भूस्खलन के कारण हाइवे को बंद करना पड़ा है, जिससे चारधाम यात्रा बंद हो गई है. जिला प्रशासन हाइवे खोलने की कोशिश कर रहा है.
VIDEO | Rudraprayag-Gaurikund NH-107 closed at Agastyamuni due to heavy landslide. pic.twitter.com/AIcrGOWdHe
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2023
शुक्रवार तक रहेगी राज्य में जल प्रलय की स्थिति
IMD ने उत्तराखंड में जल प्रलय की स्थिति शुक्रवार तक बनी रहने की संभावना जताई है. IMD ने देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ में मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया था, जबकि टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार में बुधवार को ज्यादा से ज्यादा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के यही हालात शुक्रवार तक बने रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
उत्तराखंड में इस बार जमकर आपदाएं
इस मानसून सीजन में लगातार भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में जमकर आपदाएं हुई हैं, जिससे लोगों को अपनी जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है. इस सीजन में बाढ़, भूस्खलन और घरों के गिरने के कारण अब तक उत्तराखंड में 31 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मानसून से जुड़ी आपदाओं के कारण राज्य में 1,095 घर आंशिक रूप से और 99 घरों को गंभीर रूप से नुकसान हुआ है, जबकि 32 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. जोशीमठ में भूधंसाव फिर से चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि उसके दो इलाकों सुनील और सिंहदार में भयानक भूस्खलन देखने को मिला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, दहला देगा देहरादून के टपकेश्वर मंदिर का ये Video