डीएनए हिंदी: डेविड वॉर्नर बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ एक जबर्दस्त एंटरटेनर भी हैं. 10 अप्रैल को हुए मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के फैन का खूब मनोरंजन किया. पहले शानदार बल्लेबाजी दिखाई और उसके बाद मैदान में अपने मशहूर डांस स्टेप करके दिखाए. इतना ही नहीं डेविड ने भारत का सबसे ज्यादा वायरल हुआ डांस स्टेप भी किया.
अपने स्टेप्स के बाद डेविड पुष्पा के हिट गाने श्रीवल्ली के स्टेप्स करते दिखे. इधर डेविड ने डांस शुरू किया और उधर फैन्स के कैमरे ऑन हो गए. अब उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डेविड ने खुद भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ डेविड ने लिखा, आपका क्या विचार है? पुष्पा फैन्स से कई रिक्वेस्ट्स मिलने के बाद यह वीडियो.
अगर आप पुष्पा के मैजिक से अनजान हैं तो बता दें कि यह साल 2021 में रिलीज हुई तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है जो हिंदी में भी रिलीज की गई थी. यही वजह है कि इसका जादू देशभर पर चढ़ा हुआ था. इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली काफी पसंद किया गया था. खासतौर पर इस गाने में पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIRAL VIDEO: IPL मैच के दौरान David Warner पर चढ़ा Pushpa फीवर, किया श्रीवल्ली वाला डांस