डीएनए हिंदी: IPL 2023 Final- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 Final की कशमकश पर बारिश की बूंदों ने लगातार दूसरे दिन पानी फेर दिया है. रविवार को बारिश के कारण पूरी तरह धुल जाने वाला मैच सोमवार को रिजर्व-डे पर खेला गया. रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल मैच खेल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने उतरी गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और जोरदार खेल दिखाते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पहले ओवर की 3 गेंद फेंके जाने के बाद ही स्टेडियम में जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरा मैदान पानी से लबालब भर गया है. मैच में जोरदार मुकाबले की उम्मीद लगा रहे क्रिकेट फैंस इन हालात के कारण इंद्र देव पर बेहद नाराज हो गए हैं, लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो इन हालात में भी चुहल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक क्रिकेट फैन ने एक पुराना देशी जुगाड़ वीडियो (Desi Jugad Video) ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अंपायरों को ट्रोल करने की कोशिश की है. यह वीडियो बेहद पुराना होने के बावजूद फिर से जमकर पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में पिच निरीक्षण का उड़ाया मजाक
वायरल वीडियो के जरिये पानी से भरे मैदान में अंपायरों के पिच निरीक्षण करने का मजाक उड़ाया गया है. वीडियो एक गांव की गली का लग रहा है. उस गली में पानी लबालब भरा हुआ है यानी किसी को वहां से गुजरना है तो पानी के अंदर पैर रखकर ही गुजरना होगा. ऐसे में साइकिल पर पहुंचा एक शख्स अपना दिमाग लगाकर एक देशी जुगाड़ लगाता है, जिससे वह गली में भरे पानी में पैर रखे बिना ही उसे पार कर जाता है. दरअसल वह अपने पैर गली में बराबर में बनी दीवार पर रखता है और साइकिल का सहारा लेकर बिना बैलेंस बिगाड़े धीरे-धीरे ऐसे चलने लगता है, मानो किसी सड़क पर चल रहा हो. ऐसे ही जुगाड़ू तरीके से चलते-चलते वह शख्स कीचड़ से भरे पानी को पार कर जाता है. इस वीडियो को लोगों ने बारिश के दौरान पिच का निरीक्षण करने पहुंचे अंपायर से जोड़ दिया है और कैप्शन में लिखा है कि पिच का निरीक्षण करने के लिए जाते हुए अंपायर. साथ ही उसने IPL फाइनल मैच का हैशटैग भी लिखा है.
पिच का निरीक्षण करने जाते हुए अंपायर #CSKvGT pic.twitter.com/7kDtgJTOmJ
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 28, 2023
बेहद वायरल हो गया है वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. हालांकि इसे पोस्ट किया गया था 28 मई यानी रविवार को IPL फाइनल मैच के बारिश से धुलने के दौरान, लेकिन इस पर लोगों ने सोमवार को मैच में बारिश आने के बाद बहुत ज्यादा रिएक्ट किया है. इस वीडियो को 1.34 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 2,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही इसे 440 से ज्यादा बार रिट्वीट के जरिये शेयर किया जा चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 Final: चेन्नई की पारी में झमाझम बारिश, फैंस ने ऐसा वीडियो शेयर कर उड़ाया अंपायर का मजाक