डीएनए हिंदी: शादी से पहले ही एक कपल हनीमून पर चला गया. दोनों जापान के ताईवान गए थे. जहां लड़के ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसकी वजह से लड़की इस रिश्ते को तोड़ना चाहती है. दरअसल, लड़की काफी समय से तक शापिंग कर रही थी. जिससे उसका मंगतेर इतना परेशान हो गया कि गुस्से में उसे बर्फबारी की बीच अकेली छोड़कर चला गया. पीड़ित लड़की ने इस मामले की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है.
लड़की ने बताया कि वह चीनी लड़के साथ जापान की ट्रिप पर गई थी. वहां वह शॉपिंग करने चले गई. शॉपिंग में उसे थोड़ा वक्त लग गया. तभी उनसे देखा तो उसका मंगेतर गायब था. उसने इधर-उधर देखा लेकिन वह कहीं नहीं दिखाई दिया. लड़की ने बताया कि मुझे जापानी भाषा बोलनी नहीं आती थी, इसलिए मैंने मंगेतर का इंतजार किया. शाम के समय बर्फबारी होने लग गई थी, उससे बचने के लिए मैं एक दुकान की छत के नीचे जाकर खड़ी हो गई. अधेरा होने तक उसका इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं.
ये भी पढ़ें- अफेयर के शक में देनी पड़ी अग्निपरीक्षा, पंचायती फरमान के बाद जलते शोलों पर से गुजरा शख्स
मंगेतर के व्यवहार से डर गई लड़की
पीड़ित ने बताया कि काफी देर बाद एक लड़की वहां, आई जो ताइवान की रहने वाली थी. उसने होटल के लिए टैक्सी बुक कराई. इसके बाद उसने होटल में वाई-फाई की मदद से मंगेतर से संपर्क किया. लड़की ने बताया कि उस दिन मंगेतर ने कई बार उससे माफी मांगी, लेकिन इसके अगले दिन फिर ऐसा ही व्यवहार किया. इससे मैं पूरी तरह डर गई हूं.
लड़की ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह कन्फ्यूज है कि इस शख्स के साथ वह अपनी आगे की जिंदगी बिताए या नहीं. उसे गलत फैसला लेकर जिंदगी में पछतावा नहीं करना है. उसे ये भी लग रहा है कि शादी का समय नजदीक है ऐसे में पीछे हटना सही रहेगा.
ये भी पढ़ें- दूल्हा दुल्हन ने सरेआम कटवाई पाकिस्तान की नाक, शादी के बाद घर जाने की बजाए सड़क पर क्यों बैठे? देखें VIDEO
लड़की के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'ये शख्स एक भयानक लवर है. ब्रेकअप कर लो.' दूसरे ने लिखा, कोल्ड हिंसा, इस तरह के लोग खतरनाक होते हैं. वहीं अन्य का कहना है कि 'रिलेशनशिप में गुस्से के चलते भाग गया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी से पहले ही हनीमून पर चला गया कपल, लड़के ने की ऐसी हरकत रिश्ता तोड़ना चाहती है लड़की