डीएनए हिंदी: सोचिए किसी की शादी हो और झमाझम बारिश होने लगे. बारातियों की तो सारी तैयारी फीकी पड़ जाएगी. लोग छिपने के लिए जगह ढूंढेंगे न कि शादी में शरीक होंगे. पर एक कपल ने ऐसी शादी रचाई कि लोगों ने उसे भीग-भीगकर देखा. इस कपल ने बारिश थमने तक का इंतजार नहीं किया.

इंस्टाग्राम यूजर @anchor_jk ने इस शादी का वीडियो शेयर किया है. शादी का मंडप किसी शाही मंडप जैसा सजा है. हर तरफ खूबसूरत फूल और लाइटें लगी हैं. पावर कट की वजह से लाइटें नजर नहीं आ रहीं. वेन्यू इतना खूबसूरत है कि जैसे जन्नत. इन खूबसूरत नजारों के बीच झमाझम बारिस हो रही है.

बारिश से बेपरवाह यह कपल शाही अंदाज में एंट्री लेता है. आसपास कई लोग डांस कर रहे होते हैं. यह कपल भी शादी के बीच ठुमके लगा लेता है. इस शादी का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर शादी में मचा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे, दूल्हे को गोद में लेकर भागे बाराती

वायरल वीडियो पर क्या बोल रहे हैं लोग?

इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान उन्हें खुश रखें. ढेर सारा प्यार. दूसरे यूजर ने रिएक्ट किया, 'OMG, यह सच है या सपना है. भगवान आप दोनों का भला करें.' एक यूजर ने लिखा कि अगर प्यार है तो पूरी कायनात आपके खिलाफ हो तब भी आपकी शादी होकर रहेगी. लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Couple gets married amid heavy rainfall netizens call it a dream watch video
Short Title
झमाझम बारिश में कपल ने रचाई शादी, शाही अंदाज में लिए सात फेरे, VIDEO देख लोगों न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Caption

कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

झमाझम बारिश में कपल ने रचाई शादी, शाही अंदाज में लिए सात फेरे, VIDEO देख लोगों ने कहा- 'OMG'