डीएनए हिंदी: दुनियाभर में मेल लाइफ पार्टनर के लिए 'हस्बैंड' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर महिलाएं अपने पति को 'Husband' कहकर ही बुलाती हैं लेकिन इस वक्त ये शब्द जरा विवादों में है. इतने सालों से जिस शब्द का इस्तेमाल महिलाएं पति को संबोधित करने के लिए करती आ रही हैं, अब उसे लेकर एक वर्ग में बहस छिड़ गई है. यह बहस हस्बैंड शब्द के मतलब को लेकर शुरू हुई जो अब देखते ही देखते एक बड़ा विवाद बन गया है. यही वजह है कि अब लोग एक बार फिर गूगल पर Husband का मतलब ढूंढ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेमिनिस्ट Audra Fitzgerald ने 'हस्बैंड' शब्द को सेक्सिस्ट बताया है. दरअसल, ऑड्रा ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की और फिर टिकटॉक पर इस बात को लेकर वीडियो बना डाला कि वे अपने पति को हस्बैंड नहीं कहेंगी. न्यूयॉर्क की रहने वाली 26 वर्षीय ऑड्रा का कहना है कि वे अपने पति को Wer कहेंगी क्योंकि इसका मतलब पति होता है, जबकि हस्बैंड शब्द का पति से कोई लेना देना ही नहीं है. उल्टा यह शब्द अपने आपमें लिंगवादी है.
यह भी पढ़ें- Rishi Sunak ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में की 'गौ पूजा', खूब वायरल हो रहा वीडियो
ऑड्रा ने हस्बैंड शब्द का मतलब बताते हुए कहा, Husband एक लेटिन भाषा का शब्द है. यहां HUS का मतलब House और Band का मतलब Bondi है. इस पूरे को अगर जोड़ दें तो मतलब बनता है 'जिसका किसी जमीन या मिट्टी पर अधिकार हो या घर का मालिक'. ऐसे में माना जा रहा है कि हस्बैंड शब्द का मतलब किसी पर अधिकार जमाने वाले के समान है और यह महिलाओं को नीचा दिखाने वाला हो सकता है.
इधर, ऑड्रा के इस वीडियो को लाखों महिलाओं ने देखा जिसके बाद ये विवाद शुरू हो गया. वीडियो के सामने आने के बाद महिलाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ महिलाएं जहां ऑड्रा का समर्थन कर रही हैं तो वहीं कई इसे बेवजह की कॉन्ट्रोवर्सी बता रही हैं.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल 'पत्रकार बच्चे' की मदद करेंगे Sonu Sood, कहा-अब अगली रिपोर्टिंग नए स्कूल से करना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पति को 'Husband' कहने पर छिड़ा विवाद, आखिर क्या होता है इस शब्द का मतलब?