डीएनए हिंदी: Viral Video- सोशल मीडिया के जमाने में अनूठे प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट कर पब्लिक अटेंशन पाने के जुनून में लोग सबसे ज्यादा प्रयोग फूड्स में कर रहे हैं. ऐसा ही एक अजब प्रयोग बेहद वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ने हर एक की मनपसंद डिश 'छोले-भटूरे' की आइसक्रीम बना दी है. लोग इसका वीडियो देखकर जहां हैरान हो रहे हैं, वहीं बेहद अजब-अजब तरीके से रिएक्ट भी कर रहे हैं.

कैसी है वायरल वीडियो में दिख रही आइसक्रीम

वायरल वीडियो cravingseverytime नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन दिया गया है 'आखिर तक देखते रहिए.' वीडियो की शुरुआत में एक शख्स भटूरे को छोटे-छोटे पीस में काटता दिखता है. इसके बाद वह उसमें छोले की सब्जी, प्याज और हरी मिर्च डालकर मिक्स करता है. फिर उसके ऊपर क्रीम डालने के बाद पूरे मिश्रण को अच्छी तरह मिलाया जाता है. थोड़ी देर चॉपिंग के बाद यह मिश्रण आइसक्रीम की तरह हो जाता है, जिसके छोटे-छोटे रोल बनाकर वह शख्स एक प्लेट में रखता है. उसके ऊपर फिर से थोड़ी छोले की सब्जी, अचार और मिर्च से सजावट करने के बाद आइसक्रीम को खाने के लिए दे दिया जाता है.

बेहद वायरल हो रहा है वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. देखने वाले लोगों ने इस पर अजब-अजब कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, मेरा एक दोस्त भी ऐसी ही एक्सपेरिमेंट करता था, फिर उसे हिजड़े उठाकर ले गए. दूसरे यूजर ने हेराफेरी फिल्म के मशहूर कैरेक्टर बाबू भइया का डायलॉग लिखा, उठा ले रे देवा. एक यूजर ने लिखा, बस यही देखना बाकी था. एक और यूजर ने लिखा, अंत नजदीक ही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
chole bhature ice cream people reacts with funny quotes Watch viral food video
Short Title
इस आदमी ने बना दी छोले-भटूरे आइसक्रीम, लोग बोले- बस यही देखना बाकी था
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chole Bhature Ice Cream Video
Caption

Chole Bhature Ice Cream

Date updated
Date published
Home Title

इस आदमी ने बना दी छोले-भटूरे आइसक्रीम, लोग बोले- बस यही देखना बाकी था, देखें Viral Food Video